राजनीति: मायावती का चुप रहना बेहतर, अपने बयान से भाजपा को पहुंचा रहीं फायदा उदित राज

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर जाति जनगणना का श्रेय लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने मायावती के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा की प्रवक्ता बन गई हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मायावती के लिए चुप रहना ही बेहतर है, वो चार बार मुख्यमंत्री रही हैं और अगर उन्हें ओबीसी से प्यार होता तो वह जाति जनगणना कराती, जिस तरह से बिहार में तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना कराई। इसके अलावा, कर्नाटक और तेलंगाना में भी ओबीसी के लिए जाति जनगणना हुई। मायावती ने ओबीसी समाज के लिए क्या किया? मैं इतना ही कहूंगा कि मायावती भाजपा की प्रवक्ता बन गई हैं और अब भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए तरह-तरह के बयान दे रही हैं।"
कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पर उदित राज ने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्हें विपक्ष गाली देता है और कांग्रेस के लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। मगर, कांग्रेस में शशि थरूर जैसे सांसद हैं। इसके अलावा, केरल से भाजपा के सांसद सुरेश गोपी भी हैं और दोनों ही नेता केरल से आते हैं। उन्हें कांग्रेस सांसद के समर्पण को देखना चाहिए, क्योंकि समय पर एयरपोर्ट पर पहुंचना मुश्किल था, लेकिन थरूर ने प्रयास किया और प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे, जबकि भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने उनकी अगवानी नहीं की। यह एक अच्छा संदेश है और एक सांसद होने के नाते उन्हें यह करना भी चाहिए था।"
गृह मंत्री अमित शाह के ‘चुन-चुनकर आतंकियों को मारने वाले’ बयान पर उदित राज ने कहा कि मैं यही कहूंगा कि उन्हें ये काम तुरंत करना चाहिए। उन्हें ऐसा कौन करने से रोक रहा है? वह रोजाना मीटिंग कर रहे हैं और सूत्रों से निकलकर अलग-अलग खबर सामने आती है। मैं पूछना चाहता हूं कि जब कोई कार्रवाई करनी होती है तो ऐसा कुछ दिखाया जाता है क्या? कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह पहलगाम के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है और उसे जरूर सबक सिखाना चाहिए।
कांग्रेस नेता उदित राज ने पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद पर कहा, "पंजाब अपना और हरियाणा अपना पक्ष रख रहा है। अब दोनों पक्षों को मिल-बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए। मैंने नीतिगत विवरण या मामले के बारीक पहलुओं का अध्ययन नहीं किया है।"
दिल्ली में भारी बारिश और तूफान के कारण चार लोगों की मौत पर उदित राज ने कहा, "बारिश हुई है, लेकिन हमें अभी तक नहीं पता कि मौतें कैसे हुई। क्या कोई घर गिर गया या वे जलभराव के कारण डूब गए। एक बार जब इस नई भाजपा सरकार के तहत पूरा विवरण सामने आएगा, तो हम देखेंगे कि उनके बड़े-बड़े दावों में कितनी सच्चाई है।"
क्या मुसलमानों में भी जाति जनगणना होना चाहिए? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मंडल कमीशन के अनुसार मुसलमानों में भी कई जातियां हैं और उनकी भी जाति जनगणना होना ही चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 May 2025 2:39 PM IST