IPL 2025: SRH के खिलाफ फिफ्टी जड़ बटलर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बन गए ऐसा कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज

SRH के खिलाफ फिफ्टी जड़ बटलर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बन गए ऐसा कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज
  • GT ने 38 रनों से हासिल की जीत
  • SRH के खिलाफ फिफ्टी जड़ बटलर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
  • बन गए 4000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से शानदार जीत हासिल की। टीम की इस जीत में दिग्गज बल्लेबजा जोस बटलर की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने गुजरात की पारी के दौरान 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी। टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बटलर की ये अर्धशतकीय पारी बेहद कारगर साबित हुई थी। अपनी इस तूफानी पारी के बदौलत बटलर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

बटलर ने सनराइजर्स के खिलाफ मैच में आईपीएल में 4000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। वह ये कारनामा करने वाले एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के बाद गेंदों के हिसाब से तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं और केएल राहुल, क्रिस गेल और डेविड वार्नर के बाद पारी के हिसाब से चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं।

बता दें, आईपीएल इतिहास में 4000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले बटलर 18वें बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनका औसत सबसे बढ़िया रहा है। उन्होने 40.52 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में इतने रन बनाए हैं। वहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट दूसरा सबसे बढ़िया रहा था। बता दें, उन्होंने आईपीएल में 149.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

मैच की बात करें तो, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 225 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर केवल 186 रन ही जोड़ सकी। इस हार के साथ ही सनराइजर्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना धरा का धरा ही रह गया।

Created On :   3 May 2025 1:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story