अन्य खेल: प्रो कबड्डी ने मेरे जीवन को बदल डाला है फजल अत्राचली

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। ईरान के स्टार कबड्डी खिलाड़ी फजल अत्राचली ने प्रो कबड्डी लीग को अद्भुत बताते हुए कहा है कि इसने उनके जीवन को बदल डाला है।
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में हिस्सा लेने पहुंचे अत्राचली ने शनिवार को 'आईएएनएस' से कहा, ''इस समिट में भाग लेना वाकई रोमांचक है और साथ ही इससे खेलों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
अत्राचली ने कहा, ''प्रो कबड्डी ने मेरे जीवन को बदल डाला है। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह प्रोफेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलें। प्रो कबड्डी एशियन चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप से ज्यादा प्रोफेशनल है। उनमें 10टीमें आती हैं जिनमें पांच टीमें अच्छी होती हैं लेकिन प्रो कबड्डी में हर टीम में सभी देशों के खिलाड़ी होते हैं और यह कहीं ज्यादा प्रोफेशनल है।
उन्होंने कहा, ''प्रो कबड्डी से हम स्टार बन चुके हैं और इसने हमें पैसा दिया है। इसने हमारे जीवन को पूरी तरह बदल डाला है। दूसरे देशों के खिलाड़ी मुझसे मिलते हैं और वे जानना चाहते हैं कि वे पीकेएल में कैसे खेल सकते हैं। इससे कबड्डी को बढ़ावा मिलता है। यह बड़ी बात है और मुझे खुशी है कि यह भारत में हो रहा है। कुछ देशों ने कबड्डी लीग शुरू की है लेकिन वो इतनी बड़ी नहीं है पर पीकेएल की तर्ज पर है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2025 5:35 PM IST