अपराध: अमेठी शादी से पहले युवती लापता, भाजपा नेता ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी शादी से पहले युवती लापता, भाजपा नेता ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के लापता होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। युवती की 6 मई को शादी होनी थी, लेकिन 24 अप्रैल को वह बाजार जाने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई।

अमेठी, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के लापता होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। युवती की 6 मई को शादी होनी थी, लेकिन 24 अप्रैल को वह बाजार जाने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई।

परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि युवती से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था और काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस मामले में भाजपा नेता मनीष सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे लव जिहाद का मामला बताया। उन्होंने कहा कि गांव का ही एक मुस्लिम युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है।

मनीष सिंह को शक है कि युवक ने युवती का पासपोर्ट बनवाकर उसे विदेश, खासकर दुबई, ले जाने की तैयारी कर ली है। ग्रामीणों और परिजनों ने मांग की कि युवती को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बता दें कि एक मई को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने एक गांव से नौ दिन पहले लापता हुई तीन लड़कियों को बरामद किया था। अधिकारियों ने कहा था कि लड़कियां रोजगार की तलाश में गाजियाबाद गई थीं। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी। पुलिस की टीम ने इनपुट मिलने के बाद तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के बयान के अनुसार, तीनों लड़कियों के अचानक लापता होने के संबंध में 21 अप्रैल को भावरकोल थाने में मामला दर्ज किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story