अंतरराष्ट्रीय: 19वां माउंट एवरेस्ट सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव जून में आयोजित किया जाएगा

बीजिंग, 4 मई (आईएएनएस)। 19वां माउंट एवरेस्ट सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव 18 जून को शीत्सांग के शिगात्से शहर में उद्घाटित होगा।
हाल में इस महोत्सव के आयोजक द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली खबर के अनुसार, 1 से 30 जून 2025 तक, "माउंट एवरेस्ट का गृहनगर, खुला शिगात्से" की थीम पर श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें निवेश संवर्धन सभा, उत्पाद प्रदर्शनी, सांस्कृतिक और पर्यटन संवर्धन सम्मेलन, सांस्कृतिक और कलात्मक प्रदर्शन तथा खेल आयोजन आदि शामिल हैं, जिन गतिविधियों का उद्देश्य शिगात्से के आर्थिक और सामाजिक विकास, सांस्कृतिक और पर्यटन संसाधनों तथा बाहरी दुनिया के लिए खुलेपन के स्तर को व्यापक रूप से प्रदर्शित करना है।
शिगात्से, शीत्सांग का दूसरा सबसे बड़ा शहर और शीत्सांग का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक जन्मस्थान है। बताया गया है कि मौजूदा माउंट एवरेस्ट सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां 18 से 25 जून तक आयोजित की जाएंगी।
इस दौरान, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत अनुभव, कृषि उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री, सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पाद रचनात्मकता प्रतियोगिता सहित 7 श्रेणियों में 14 थीम गतिविधियां तथा अन्य विशेष सांस्कृतिक पर्यटन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 5:37 PM IST