राजनीति: राफेल पर अजय राय के बयान से सेना का मनोबल नहीं गिरा हुसैन दलवई

राफेल पर अजय राय के बयान से सेना का मनोबल नहीं गिरा  हुसैन दलवई
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के ‘राफेल’ वाले बयान पर भाजपा ने इसे सेना का अपमान बताया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने अजय राय के बयान का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि इससे कहीं से भी सेना का मनोबल नहीं गिरा है।

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के ‘राफेल’ वाले बयान पर भाजपा ने इसे सेना का अपमान बताया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने अजय राय के बयान का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि इससे कहीं से भी सेना का मनोबल नहीं गिरा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान हुसैन दलवई ने कहा कि अजय राय ने तो चेतावनी दी है कि अब बात करने का समय नहीं है। अब कार्रवाई कीजिए। राफेल के विमानों का इस्तेमाल करते हुए दुश्मनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी के न्याय वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, वह गलत है। उन्होंने जो स्टैंड लिया है, वह बिल्कुल सही स्टैंड है। आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का मकसद क्या है, यह हम सबको ध्यान में रखना चाहिए। इस हमले के पीछे आतंकवादियों का मकसद जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है। हिन्दू-मुस्लिम के बीच भाईचारे में जहर घोलना आतंकवादियों का मकसद है।

पाकिस्तान की ओर से भारत को मिल रही गीदड़ भभकी पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पाकिस्तान को पता है कि हिन्दुस्तान की ताकत क्या है। इसीलिए, वे इस तरह के बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। भारत एक मजबूत देश है और पाकिस्तान किसी भी तरह से हमसे टक्कर नहीं ले सकता। वह एक हारा हुआ देश है। अपने दम पर पाकिस्तान कभी चल नहीं सकता है, वह तो दूसरे के सहारे ही चल सकता है।

उल्लेखनीय है कि जब से भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की है, तब से पाकिस्तान की ओर से धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के एक मंत्री ने संधि का उल्लंघन कर सिंधु तथा उसकी सहायक नदियों पर भारत द्वारा डैम बनाने की स्थिति में हमला करने की बात की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story