IPL 2025: लगातार सातवीं जीत हासिल करने के इरादे से वानखेड़े पर GT की मेजबानी करेगी MI, जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लगातार सातवीं जीत हासिल करने के इरादे से वानखेड़े पर GT की मेजबानी करेगी MI, जाने क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 के 56वें मैच में आमने-सामने होंगे MI और GT
  • मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार 6 अप्रैल को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड यानी प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर खेल जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

मौजूदा सीजन में मेजबान टीम की शुरुआत कैसी भी रही हो लेकिन फिलहाल वह काफी अच्छे लय में दिखाई दे रही है। उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। लगातार जीतने के बाद टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस का सफर भी सीजन में काफी शानदार रहा है। खेले गए 10 मैचों में से 7 में जीत के बाद टीम पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पर काबिज है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 6 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन 6 मैचों में से मुंबई इंडियंस को केवल 2 मौकों पर सफलता मिली है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से गुजरात का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन मेजबान टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कुछ भी कहना गलत होगा।

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह होने की उम्मीद है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को समुद्री हवा की वजह से कुछ स्विंग मिल सकती है और नई गेंद से सीम मूवमेंट हो सकता है। बल्लेबाजों को पावरप्ले के दौरान सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वे अपने शॉट खेलने के लिए उछाल और गति पर भरोसा कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह।

गुजरात टाइटन्स

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

Created On :   6 May 2025 12:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story