खेल: भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन पर फिदा हुए खिलाड़ी

भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन पर फिदा हुए खिलाड़ी
बिहार के भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन की खिलाड़ियों और प्रशासकों ने जमकर तारीफ की है।

भागलपुर, 5 मई (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता के आयोजन की खिलाड़ियों और प्रशासकों ने जमकर तारीफ की है।

भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा है कि खेलो इंडिया के तहत भागलपुर में हो रही तीरंदाजी प्रतियोगिता में सरकार की व्यवस्था काबिले तारीफ है। महाभारत कालीन अंग जनपद के राजा कर्ण और ब्रिटिश काल के योद्धा तिलकामांझी की जमीन पर खेलो इंडिया गेम्स को लेकर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय स्तर के खेल से बिहार की छवि में बदलाव जरूर आएगा।

तीरंदाजी खेल के दौरान 1981 में देश की पहली अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी कृष्णा दास का भी आगमन हुआ था। इन्हीं के वक्त इंडिया में आर्चरी गेम्स की शुरुआत हुई थी। कोलकाता से भागलपुर पहुंची अर्जुन अवार्डी कृष्णा दास ने बताया कि कई देशों में जाकर एशियन गेम्स में शिरकत की है। बैंकाक एशियन गेम्स के अलावा कई देशों में इंडिया की तरफ से खेला। तब उनकी उम्र महज 21 साल थी। अर्जुन अवार्डी कृष्णा जी ने बताया कि 1981 से लेकर 2025 तक में काफी बदलाव आया है। बिहार में भागलपुर की खेल से जुड़ी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी है। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

आर्चरी गेम्स के कंपीटिशन डायरेक्ट रूपेश कर ने बताया कि अंडर 19 में 16 वर्ष व उससे ऊपर के बच्चों के बीच तीरंदाजी खेल का प्रतियोगिता और वह भी ओलंपिक को टारगेट करते हुए कराना, बहुत बड़ा संयोग है। संयोग यह भी कि आयोजन बिहार में हो रहा है। स्कूली गेम्स से इतर अगर कोई बच्चा तीरंदाजी खेल को कैरियर बनाता है तो उसके लिए ऐसा प्लेटफार्म काफी मददगार है। बिहार में स्पोर्ट्स इकोलॉजी उभरते खिलाड़ी के साइकोलॉजी को टच करेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2025 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story