अपराध: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में दर्दनाक हादसा, महिला की हालत गंभीर

ग्रेटर नोएडा, 5 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित हाउसिंग सोसाइटी ‘इको विलेज-1’ में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
घटना रविवार देर शाम की है, जब एक महिला अपनी सोसाइटी के पोडियम पर वॉक कर रही थी, तभी अचानक एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला करने की कोशिश की, जिससे खुद को बचाने के प्रयास में महिला असंतुलित होकर पोडियम से नीचे गिर गई।
बताया जा रहा है कि गिरने के कारण महिला के कमर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए सीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। कई निवासियों ने मामले को लेकर चिंता जाहिर की और पालतू जानवरों की देखभाल में लापरवाही को लेकर सवाल उठाए।
सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता अचानक महिला की ओर भागता है और वह खुद को बचाते हुए पोडियम से गिर जाती है। हालांकि, अभी तक महिला के परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि सोसाइटी में ऐसे जानवरों पर नियंत्रण रखने के लिए कड़े नियम बनाए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आवारा पशुओं के आतंक से कई सोसाइटी में लोग परेशान थे और अब यह मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लोग सशंकित हैं और इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह की घटनाओं में लोगों, यहां तक कि बच्चों को भी चोटें आ चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 8:48 PM IST