राष्ट्रीय: नोएडा में अवैध पार्किंग से जाम की समस्या पर सख्ती, ट्रैफिक विभाग ने बैंक्वेट हॉल्स को भेजा नोटिस

नोएडा, 5 मई (आईएएनएस)। नोएडा के ट्रैफिक विभाग ने सेक्टर 32 से लेकर सेक्टर 121 तक के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक दर्जन से अधिक बैंक्वेट हॉल्स को नोटिस जारी किए हैं।
इन बैंक्वेट हॉल्स में शाम के समय आयोजित होने वाली शादियों और अन्य आयोजनों के कारण सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ट्रैफिक विभाग के अनुसार, सेक्टर 53, 71, 72 और 73 में स्थित इन बैंक्वेट हॉल्स में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते मेहमानों की सैकड़ों गाड़ियां सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी की जाती हैं।
इससे मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित होती है और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने न केवल इन बैंक्वेट हॉल्स को नोटिस जारी किए हैं, बल्कि नोएडा प्राधिकरण और जिलाधिकारी को भी पत्र भेजकर इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
उन्होंने कहा, "बैंक्वेट हॉल्स को नियमों के तहत पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
स्थानीय निवासियों ने भी इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि शाम के समय सड़कों पर अवैध पार्किंग के कारण उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है और कई बार आपातकालीन सेवाओं को भी बाधा होती है।
ट्रैफिक विभाग ने बैंक्वेट हॉल्स को चेतावनी दी है कि यदि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस रद्द करना और भारी जुर्माना शामिल हो सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 8:59 PM IST