राजनीति: कांग्रेस शासित राज्य पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे अनुराग ठाकुर

हमीरपुर, 5 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने सोमवार को हमीरपुर में सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा ने सरकार पर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने वाले केंद्र सरकार के फैसले पर सख्ती और पारदर्शिता नहीं अपनाने का आरोप लगाया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य पाकिस्तानी नागरिकों के निष्कासन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रदेश में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार के आदेश के अनुरूप प्रदेश से निष्कासित करने को लेकर 2 मई तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।" उन्होंने सवाल उठाया कि हिमाचल प्रदेश सहित कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में आज तक कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?"
उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या के बाद केंद्र सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए थे, जिनमें वैध और अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजने के अलावा सिंधु जल संधि, 1960 को रद्द करना प्रमुख है। वहीं, कांग्रेस के मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री सहित तमाम कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तान के पक्ष में आ रहे हैं, जिसका लाभ पाकिस्तानी नेताओं को मिल रहा है। कांग्रेस साफ करे कि वह भारत के साथ है या नहीं?"
केंद्रीय कैबिनेट के जाति जनगणना कराने के फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "जाति जनगणना के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो पता चलेगा कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के बयान और पत्र इसके विरोध में थे। साल 2004 से 2014 तक देश में यूपीए की सरकार थी और 2011 में जनगणना हुई थी। लेकिन उस समय कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं करवाया। काका कालेकर की रिपोर्ट को कांग्रेस ने हमेशा लंबित रखा, मंडल कमीशन को लागू नहीं किया गया। कांग्रेस पार्टी हमेशा से जाति जनगणना और आरक्षण के खिलाफ रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 9:32 PM IST