राजनीति: शिवसेना नेता अरुण सावंत ने 'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर एजाज खान पर लगाए अश्लीलता फैलाने के आरोप

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। शिवसेना नेता और प्रवक्ता अरुण सावंत ने अभिनेता एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील सामग्री दिखाने का गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है। सावंत ने एजाज खान को भारतीय महिलाओं का अपमान करने वाला करार दिया और उनसे कड़ी सजा देने की मांग की।
अरुण सावंत ने कहा कि यदि एजाज खान उनसे सड़क पर मिले, तो उनकी पिटाई की जाएगी और उन्हें उनकी ही भाषा में सबक सिखाया जाएगा।
अरुण सावंत ने कहा, "एजाज खान जैसे कई लोग इस हिंदुस्तान में हैं, जो अश्लील दृश्य दिखाकर भारतीय स्त्रियों का अपमान करते हैं। वे हमें लज्जित करते हैं। भारतीय स्त्रियां ऐसी नहीं होतीं। हमारी स्त्रियां अपने धर्म और संस्कृति का पालन करती हैं, लेकिन एजाज खान जैसे लोग अपने धर्म की गलत व्याख्या कर महिलाओं को बदनाम करते हैं।" सावंत ने गुस्से में कहा कि अगर एजाज खान कभी उनसे मिले, तो "उन्हें मारेंगे"।
सावंत ने 'हाउस अरेस्ट' शो को भारतीय महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया और इसे सामाजिक मूल्यों के लिए खतरा करार दिया। उन्होंने दावा किया कि एजाज खान की इस हरकत ने न केवल महिलाओं का अपमान किया है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाया है। सावंत ने शिवसेना की ओर से चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उल्लू जैसे ऐप्स पर बढ़ती अश्लील सामग्री को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति बुधवार को सुबह 11 बजे से चर्चा करेगी।
समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता के बढ़ते प्रभाव को लेकर पहले ही कड़ा रुख अपनाया है और इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। निशिकांत दुबे ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, "यह नहीं चलेगा, हमारी समिति इस पर कार्रवाई करेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 9:58 PM IST