राजनीति: भगवान राम पर राहुल गांधी का बयान उनकी सोच को दिखाता है वीरेंद्र कुमार

छतरपुर, 5 मई (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर भगवान राम को काल्पनिक बताए जाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता का बयान बताता है कि उनके मन में भगवान राम के प्रति कितना श्रद्धा और विश्वास है।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा, "भगवान राम को काल्पनिक कहना उनकी बुद्धि को बताता है कि भगवान राम के प्रति उनके मन में कितना श्रद्धा-विश्वास का भाव है। क्या वे धर्म को मानते भी हैं या नहीं? अब आप समझ सकते हैं कि इस तरह के लोगों की सोच क्या होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी को स्वयं सोचना चाहिए कि भगवान राम के प्रति पूरा देश नतमस्तक है। भगवान राम इस देश के लोगों के आराध्य और देश की आत्मा हैं। वे देश की आस्था और शक्ति के प्रतीक हैं। भगवान राम को लेकर ऐसे विचार रखना, उनकी और उनकी पार्टी की सोच और विचारधारा को बताता है।"
राहुल गांधी के 1980 के दशक की कांग्रेस पार्टी की गलतियों के लिए माफी मांगने पर वीरेंद्र कुमार ने कहा, "उन्हें कम से कम इस बात का एहसास तो हुआ, भाजपा शुरू से कहती आ रही है। हमारी पार्टी देश की एकता और अखंडता की बात शुरू से कर रही है। भाजपा अनुच्छेद 370 खत्म करने, राम मंदिर बनाने की बात शुरू से करती आ रही थी। चाहे हमने दो सीट, 282 सीट या फिर 303 सीटें जीती हों, हमने हमेशा अपने एजेंडे पर काम किया और इससे पीछे नहीं हटे। लेकिन विपक्ष स्वार्थ के आधार पर गठबंधन बनाते और खत्म करते हैं। उनकी कोई स्थायी विचारधारा नहीं है और न ही कोई स्थायी आदर्श है। इसी का परिणाम है कि जो पार्टी कभी पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक 56 साल तक एकछत्र राज करती थी, उस पार्टी को जनता के जनादेश ने कहां से कहां पहुंचा दिया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 10:40 PM IST