राष्ट्रीय: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल की पत्नी ने कहा- चारों आतंकवादियों को मारा जाना चाहिए

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील नथानियल की पत्नी ने कहा- चारों आतंकवादियों को मारा जाना चाहिए
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर इंदौर निवासी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा है कि पहलगाम के चारों आतंकवादियों को भी मारा जाना चाहिए।

इंदौर, 7 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर इंदौर निवासी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा है कि पहलगाम के चारों आतंकवादियों को भी मारा जाना चाहिए।

भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की है। सेना की इस कार्रवाई की जानकारी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर को बुधवार सुबह छह बजे मिली। उन्होंने कहा कि उन चार आतंकवादियों को भी मारा जाना चाहिए जिन्होंने पहलगाम में पर्यटकों की जान ली थी। इसके साथ ही उन्हें भी मारा जाना चाहिए जो इन्हें तैयार करते हैं।

जेनिफर ने कहा है कि उन्होंने अपने पति को गोली लगते हुए देखा था। ऐसे लोगों पर भी मारा जाना चाहिए जो इन्हें तैयार करते हैं। सांप जैसा जहरीला जीव सामने आ जाता है और चला जाता है, मगर इन लोगों को जो सीखा रहे हैं, उन्हें भी मारा जाना चाहिए। जेनिफर ने कहा कि उनकी आंखों के सामने अभी भी उन चारों आतंकवादियों के चेहरे सामने आ जाते हैं।

यहां हम आपको बता दें कि आतंकवादियों ने पहलगाम में जिन 27 पर्यटकों को गोली मारी थी, उनमें एक से इंदौर के सुशील भी थे, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। इस दौरान उनकी बेटी को भी पैर में गोली लगी है। भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश के लोग भी खुश हैं और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। सरकार ने जो कदम उठाया है, उसकी जरूरत है। पाकिस्तान को सबक सिखाना आवश्यक हो गया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2025 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story