Jabalpur News: पोर्टल में टेम्परिंग कर 2 करोड़ रुपए से अधिक का राशन कर दिया गायब

पोर्टल में टेम्परिंग कर 2 करोड़ रुपए से अधिक का राशन कर दिया गायब
  • कलेक्टर ने दिए हैं जांच के निर्देश, गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी की तलाश
  • शिकायत कलेक्टर को की गई तो उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने टीम गठित की है।
  • मामले में फूड विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं

Jabalpur News: पीओएस मशीन में दर्ज राशन की मात्रा के हिसाब से राशन दुकानों में कम मात्रा में सामग्री मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस तरह की गड़बड़ी एक या दो राशन दुकानों में नहीं, बल्कि 11 राशन दुकानों में पाई गई है जिसमें दो करोड़ रुपए से अधिक के राशन की हेराफेरी मानी जा रही है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में राज्य शासन द्वारा जांच कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर कराने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश जारी हुए हैं फिर भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जैसे ही इसकी शिकायत कलेक्टर को की गई तो उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने टीम गठित की है।

क्या है मामला| शिकायतकर्ता ने जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजरत बानो बकई व कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा टेम्परिंग कर करीब 2 करोड़ 20 लाख रुपए के राशन की हेराफेरी की गई है। जब पीडीएस दुकानों में राशन का आवंटन होता है तो उस राशन का पूरा आंकड़ा पीओएस मशीन में दर्ज होता है। इसके बाद फूड अधिकारियों द्वारा इस दर्ज संख्या के आधार पर राशन दुकानों में भौतिक सत्यापन किया जाता है।

आश्चर्य की बात ये है कि पीओएस मशीन में दर्ज चावल की मात्रा के हिसाब से करीब 11 राशन दुकानों में राशन कम पाया गया। इसके बाद जब जांच की बारी आई तो मशीन में टेम्परिंग कर उसकी मात्रा बराबर कर दी गई। इस मामले में फूड विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह पंचिंग का कार्य जेएसओ की लॉगिन से ही होता है।

लॉगिंन, पासवर्ड उजागर, अब व्यक्ति की तलाश: गड़बड़ी सामने आते ही कलेक्टर ने जांच टीम गठित की, जिसमें यह तो पता चल गया है कि किस आईपी एड्रेस से यह गड़बड़ी की गई और इसमें किसकी लॉगिन व पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया है, अब उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है जिसके द्वारा यह किया गया है। इसके बाद एफआईआर की कार्रवाई की जा सकती है। टेम्परिंग कर दो करोड़ रुपए से अधिक के राशन की हेराफेरी की शिकायत पर जांच की जा रही है। अब गड़बड़ी करने वाले की तलाश की जा रही है। -दीपक सक्सेना, कलेक्टर

Created On :   27 Aug 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story