राजनीति: भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया रविंदर सिंह नेगी

भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया  रविंदर सिंह नेगी
पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से एयर स्ट्राइक करने पर दिल्ली भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया है।

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से एयर स्ट्राइक करने पर दिल्ली भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब दिया है।

बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस तरह से आतंकवादियों ने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की थी। इस हमले के बाद से देशभर में गुस्सा था। सभी भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पीएम मोदी ने देश को आश्वस्त किया था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से बढ़कर कड़ी सजा दी जाएगी। हमारी सेना ने जो पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, यह पहलगाम आतंकी हमले का सटीक जवाब है और यह तो अभी बस शुरुआत है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रणनीति तैयार है। आगे भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए। जब भी देश पर कोई विपत्ति आती है तो केंद्र सरकार उससे निपटने के लिए हर पल तैयार रहती है और उसे मात भी देती है।

विपक्ष पर भाजपा विधायक ने कहा कि यह अच्छी बात है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज विपक्ष भी एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष को सरकार के साथ होना चाहिए। सरकार और विपक्ष एक साथ मिलकर काम करेंगे तो यह देशहित में एक अच्छा संदेश जाएगा।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने भी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में जय हिंद लिखकर भारतीय सेना को बधाई दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story