सुरक्षा: दहशतगर्दों के खिलाफ और अपनी सेना के साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे आल्हाद सईद नूरी

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना की तरफ से मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में घुसकर कुल नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। देशभर में इस सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है। रजा अकादमी के अध्यक्ष आल्हाद सईद नूरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि दहशतगर्दों के खिलाफ और अपनी सेना के साथ हम हमेशा से थे और आगे भी रहेंगे।
रजा अकादमी के अध्यक्ष आल्हाद सईद नूरी ने कहा, "सबसे पहले अपनी फौज को मुबारकबाद देंगे कि उन्होंने आतंकियों और दहशतगर्दों के खिलाफ मुहिम शुरू की। साथ ही यह भी साफ किया कि हम किसी मुल्क से लड़ाई नहीं कर रहे हैं और न ही यह हमारा मकसद है। यह बदला दहशतगर्द के खिलाफ है। दहशतगर्दी के खिलाफ हम कल भी थे, आज भी हैं और हमेशा रहेंगे। हम अपने मुल्क और फौज के साथ भी हमेशा रहेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी हुकूमत और फौज जो भी फैसला लेगी, हम उस फैसले पर उनके साथ खड़े रहेंगे। सफल ऑपरेशन के बाद अपनी फौज का मनोबल कैसे बढ़ाना है, उसके बारे में हम सोच रहे हैं। इस समय सबसे अच्छी बात है कि पूरा मुल्क एक साथ खड़ा है। क्या हिंदू, क्या मुस्लिम, क्या ईसाई सभी धर्मों के लोग एक साथ हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने ऑपरेशन में कामयाब होंगे, दहशतगर्दों को ऐसी सजा देंगे कि वो हमारे मुल्क की तरफ कभी आंख भी नहीं उठा सकें।"
सईद नूरी ने आगे कहा, "देश के अंदर लोगों में बहुत खुशी है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमें जो करना चाहिए, वो कर रहे हैं। सबसे खुशी की बात यह है कि भारतीय सेना की यह कार्रवाई किसी निर्दोष नागरिक पर नहीं हुई है। हमने जो भी एक्शन लिया है, वो दहशतगर्दों के खिलाफ किया है। हम इसमें सौ फीसद सही हैं।"
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना की तरफ से मंगलवार देर रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच 24 मिसाइलों से नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय और बहावलपुर स्थित प्रमुख ठिकाने शामिल थे। ये वे स्थान हैं, जिन्हें आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र माना जाता है। इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 May 2025 10:23 PM IST