राजनीति: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़के शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस से पूछ डाले कई सवाल

ऑपरेशन सिंदूर पर उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़के शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस से पूछ डाले कई सवाल
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं के विवादित टिप्पणियों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए और नसीहत दी कि जब पूरा देश एकजुट हो तो ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं के विवादित टिप्पणियों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए और नसीहत दी कि जब पूरा देश एकजुट हो तो ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।

शाहनवाज हुसैन ने कहा, "कांग्रेस को क्या हो गया है? उनके नेता ऐसी बयानबाजी करके क्या साबित करना चाहते हैं? क्या पहलगाम में आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर नहीं उजाड़ा? ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों तबाह किया और पहलगाम का बदला लिया। लेकिन, भारतीय सेना के शौर्य पर भी कांग्रेस सवाल उठाने लगी है।"

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है, वहीं, दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि बेहतर होता कि ऑपरेशन सिंदूर की जगह कोई और नाम दिया जाता।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुझाव दे सकती थी। कांग्रेस अपनी सरकार में सभी चीजों का नाम तो गांधी के नाम पर ही रखती थी। लेकिन, अब सेना के शौर्य और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर गलत बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस एक जुबान नहीं बोल रही है। जब देश एकजुट है तो पार्टी को अलग होने की जरूरत नहीं है।

एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब चाहिए, हमारी सेना ने उसी भाषा में जवाब दिया। पाकिस्तान जल्द ही टुकड़ों-टुकड़ों में बंटने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के झंझारपुर में जो कहा था, हमारी सेना ने उसे अपनी वीरता से सिद्ध किया है। हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों को खत्म किया। हमारी सेना ने यह पहली बार नहीं किया जब पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है। इससे पहले भी हम घर में घुसे और मार कर आए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी लोगों को पीएम मोदी के नाम से डर लगता है। रात को नींद नहीं आती है। पाकिस्तान अब ज्यादा दिनों तक बचने वाला नहीं है। क्योंकि, पाकिस्तान को भी पता है कि यह युवा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story