राजनीति: पीएम मोदी ने पाक को अच्छी भाषा में बता दिया  भाजपा सांसद महेश शर्मा 

पीएम मोदी ने पाक को अच्छी भाषा में बता दिया  भाजपा सांसद महेश शर्मा 
भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) एवं पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने पर देशभर में उत्साह है। नोएडा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादानुसार पाकिस्तान को जवाब दिया।

नोएडा, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) एवं पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने पर देशभर में उत्साह है। नोएडा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादानुसार पाकिस्तान को जवाब दिया।

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कहा, "हम वो दिन भूले नहीं हैं, जब पहलगाम हमले के दिन अपने पति की हत्या के बाद पीड़िता से आतंकवादियों ने कहा था कि 'तुम्हें नहीं मार रहे हैं, जाकर मोदी को बता देना', और अब पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बता दिया है। उन्होंने देश की जनता के साथ जो वादा किया था, उसके अनुसार उन्होंने अच्छी भाषा में बता दिया है।"

भाजपा सांसद ने कहा, "पीएम मोदी ने वादा किया था कि पहलगाम हमले के आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। आज पाकिस्तान भागता फिर रहा है। पूरे विश्व में पाकिस्तान अकेला खड़ा नजर आ रहा है। मुझे लगता है कि अब आतंकवाद के अंतिम दिन आ गए हैं। पूरे विश्व के लोग इसे समझ गए हैं कि आतंकवाद विश्व को कल्याण की ओर नहीं ले जा सकता।"

उन्होंने कहा, "विकास के रास्ते, जो हमारे पीएम मोदी का रास्ता है, उस रास्ते से आज भारत कहां पहुंच गया है। इसे पाकिस्तान के लोग आज खुद महसूस कर रहे हैं। पाकिस्तान आज चांद पर जाने के लिए तैयार है, वहीं पाकिस्तान के लोग रोटी के मोहताज हो गए हैं।"

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, जो भी आतंकवाद फैलाएगा, "उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है। अगर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करेगा, तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारत का प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी हैं। वो भारत की सुरक्षा, अस्मिता और यहां के लोगों के लिए 24 घंटे सतर्क और सावधान रहते हैं। यह देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली सरकार है। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है। हम हर कीमत पर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खत्म करेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 May 2025 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story