रक्षा: जम्मू समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट, तेज धमाकों की आवाजें; सीएम अब्दुल्ला की लोगों से घरों में रहने की अपील

श्रीनगर, 9 मई (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा और एलओसी पर सुरक्षा हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई शहरों में शुक्रवार रात तेज धमाके हुए। इसे देखते हुए शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया और युद्ध के सायरन बजा दिए गए। लोगों से अपील की गई कि वे बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
बताया जा रहा है कि जम्मू, नौशेरा, सांबा, उरी समेत राजस्थान के पोखरण और पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले हुए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जम्मू एयरपोर्ट पर 12 मिनट तक ड्रोन हमले किए गए, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे नाकाम कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से जानकारी दी कि शहर में ब्लैकआउट हो गया है और हर ओर सायरनों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि वह जिस स्थान पर हैं, वहां से धमाकों की तेज आवाजें, संभवतः भारी गोलाबारी की लगातार सुनाई दे रही हैं।
इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर न निकलें और जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहें। उन्होंने विशेष रूप से जम्मू और उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अगले कुछ घंटों तक घर या किसी सुरक्षित स्थान पर ही रहने की सलाह दी है।
उमर अब्दुल्ला ने साथ ही अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर असत्यापित सूचनाएं साझा न करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि हम सब मिलकर इस स्थिति का सामना करेंगे और इससे बाहर निकलेंगे।
इसके अलावा कई सेक्टरों में गोलाबारी भी हो रही है, जिस पर भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले गुरुवार रात को भी पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 9:31 PM IST