अंतरराष्ट्रीय: रूस यात्रा के बाद पेइचिंग लौटे राष्ट्रपति शी चिनफिंग

बीजिंग, 10 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग रूस की अपनी राजकीय यात्रा पूर्ण कर और सोवियत संघ की महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह में भाग लेकर पेइचिंग लौट आए।
मॉस्को से विदा होते समय रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्निशेंको सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी राष्ट्रपति शी को विदा करने हवाई अड्डे पहुंचे। इस अवसर पर रूसी पक्ष की ओर से एक गरिमापूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैन्य बैंड ने चीन और रूस के राष्ट्रगान बजाए और राष्ट्रपति शी ने सलामी गार्ड की सलामी स्वीकार की।
जैसे ही राष्ट्रपति शी चिनफिंग का विशेष विमान उड़ान भरने के लिए तैयार हुआ, रूसी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उन्हें हवाई सुरक्षा प्रदान करते हुए आसमान में एस्कॉर्ट किया, जो इस यात्रा की रणनीतिक महत्ता को दर्शाने वाला एक दुर्लभ दृश्य था।
हवाई अड्डे की ओर जाते रास्ते में भी गर्मजोशी से भरा वातावरण देखने को मिला। सड़क के दोनों ओर स्थानीय निवासियों, चीन की कंपनियों के प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने चीन और रूस के राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए शी चिनफिंग को उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 9:22 PM IST