राजनीति: 'तिरंगा यात्रा' में भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को सलाम किया जाएगा दिलीप जायसवाल

पटना, 13 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशव्यापी 'तिरंगा यात्रा' निकालने की तैयारी में है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को 'तिरंगा यात्रा' के जरिए सलाम किया जाएगा।
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का पूरी दुनिया ने लोहा माना। जिस तरह से पाकिस्तान से आतंकवादियों ने आकर पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हत्या की और पीएम मोदी ने बिहार की धरती से वादा किया था कि आतंकियों को खोजकर उसे सजा देंगे। इसके बाद उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। इस सैन्य कार्रवाई के माध्यम से पाकिस्तान की धरती में घुसकर नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया, सैकड़ों दुर्दांत आतंकियों को मारा गया। उसके जनाजे निकले, जिसे पूरी दुनिया ने देखा और सभी को नए भारत की पहचान हुई। दुनिया में पहली बार इस तरह की कार्रवाई हुई।"
उन्होंने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर पूरे देश में 'तिरंगा यात्रा' निकाली जाएगी। इसमें किसी दलगत झंडे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पूरे देशवासी 'तिरंगा यात्रा' के तहत भारतीय सेना को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता पर बधाई देंगे। देश और पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व का नारा लगाएंगे। बुधवार शाम 5 बजे पटना की धरती पर 'तिरंगा यात्रा' निकाली जाएगी। 15 मई को यह यात्रा सभी प्रमंडलीय मुख्यालय और 16 मई से आगामी चार-पांच दिन तक जिला मुख्यालय में निकाली जाएगी। भारतीय सेना के साहस और उनके पराक्रम को सलाम किया जाएगा। इसमें आम से लेकर खास लोग तक शामिल होंगे।"
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए।
इस कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान हुआ। इस सैन्य कार्रवाई की सफलता पर भाजपा ने देशव्यापी 'तिरंगा यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 3:20 PM IST