राजनीति: शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि
शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा। शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

पटना, 14 मई (आईएएनएस)। शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा। शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पटना आया है। आज हम सभी लोग यहां आकर उनकी शहादत को याद कर रहे हैं। उनकी कुर्बानी को कभी देश के लोग नहीं भूलेंगे। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मंगलवार को भी शहीद रामबाबू के परिजनों से बात हुई थी।

उन्होंने कहा, "हम सभी को शहीद रामबाबू पर गर्व है। रामबाबू का छह महीने पहले ही विवाह हुआ था। जब कभी राष्ट्र सुरक्षा या युद्ध की बात आती है तो बिहार के लोग कभी पीछे नहीं हटते। वे हमेशा देश की सुरक्षा के लिए आगे रहते हैं। बिहार के लोगों को देश की सुरक्षा में बड़ा योगदान है।"

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि जितने भी मिलिट्री फोर्स हैं, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। चाहे वे नक्सल ऑपरेशन में शहीद होते हैं या सीमा पर खड़े उनकी शहादत होती है। हमलोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे देश के लोग आकर अगर कोई पंचायती करते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर जिस तरह की गंभीरता सरकार की होनी चाहिए, वह नहीं दिखी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से जो 'एक्स' पर लिखा गया था, उसमें भी कई त्रुटियां थीं। शहीद रामबाबू को बीएसएफ का जवान बताया गया था, जबकि वे आर्मी के जवान हैं। हमलोग इस पर राजनीति नहीं करना चाहते। रामबाबू सिंह सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड और जीबी नगर थाने वसिलपुर गांव के निवासी स्व. राम विचार सिंह के पुत्र थे। आज दोपहर को शहीद जवान का शव उनके घर पहुंचेगा।

बिहार सरकार की तरफ से शहीद जवान के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की बात कही गई है। बताया गया कि साल 2017 में रामबाबू भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। 12 मई को उनके शहीद होने की खबर आई। उनकी शादी पिछले ही साल दिसंबर महीने में हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story