- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेटे का आरोप, पिता ने बनवाया फर्जी...
Jabalpur News: बेटे का आरोप, पिता ने बनवाया फर्जी राशन कार्ड

- 3 मंजिला पक्का मकान और इनकम टैक्स दाता भी हैं, कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में की शिकायत
- फर्जीवाड़े के जरिए बनाए गए राशन कार्ड काे निरस्त किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।
Jabalpur News: मिशन कम्पाउंड निवासी मोहित केशरवानी ने अपने पिता संतोष केशरवानी पर फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाने और उसके नाम का गलत तरीके से उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पिता 3 मंजिला पक्के मकान में निवास करते हैं और उसके बाद भी सरकारी राशन पाने हेतु गलत तरीका अपना रहे हैं।
लिखित शिकायत में मोहित केशरवानी ने बताया कि वे करीब 6 साल से अलग रह रहे हैं और पिता संतोष केशरवानी से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके बाद भी उन्होंने मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग करते हुए मेरी इजाजत के बिना ही झूठा शपथ पत्र पेश किया और मेरे नाम से राशन प्राप्त किया जा रहा है। जब इसका विरोध किया गया तो जान से मारने की धमकी दी गई। मोहित ने मांग की है कि फर्जीवाड़े के जरिए बनाए गए राशन कार्ड काे निरस्त किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।
ईडब्ल्यूएस क्वार्टर पर कब्जा
संदीप कोष्टा पिता स्व. दिनेश कोष्टा ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने जमनी बाई कोष्टा से 90 क्वार्टर जेडीए स्कीम नम्बर 5 में ईडब्ल्यूएस क्वार्टर क्रय किया था। इसके बाद सभी दस्तावेजों में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज करा लिया था, लेकिन इसके बाद अचानक ही बरकत अली और उनके बेटों ने फ्लैट पर कब्जा कर लिया। कई बार मकान खाली करने के लिए कहा गया लेकिन वे नहीं मान रहे हैं।
30 फीट की सड़क को कर रहे 20 फीट, नगर निगम में शिकायत
नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को गणेश प्रसाद केशरवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि बिल्डर द्वारा प्रीत विहार कॉलोनी आदर्श नगर में 30 फीट की सड़क को 20 फीट का किया जा रहा है। इससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत पर जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की गई है।
जनसुनवाई में कुल 15 शिकायतें आईं। जिसमें अतिक्रमण, पीएम आवास, प्रकाश, जल विभाग और भवन शाखा की शिकायतें शामिल हैं। शिकायतों को निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है। नगर निगम के संभागीय मुख्यालयों में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
Created On :   14 May 2025 7:27 PM IST