Jabalpur News: बरगी बांध में लगाए जाएंगे फ्लोटिंग सोलर अभी से 4 गुना ज्यादा बिजली बनाकर देंगे

बरगी बांध में लगाए जाएंगे फ्लोटिंग सोलर अभी से 4 गुना ज्यादा बिजली बनाकर देंगे
  • 350 मेगावाॅट से अधिक उत्पादन हो सकेगा, ओंकारेश्वर मॉडल पर तैयार किया जाएगा सिस्टम
  • ओंकारेश्वर बांध में 600 मेगावाॅट का फ्लोटिंग सोलर पाॅवर प्लांट बनाया गया है।
  • एनएचपीसी ने इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी की सेवाएं हायर की हैं जो सर्वे करेगी।

Jabalpur News: बरगी बांध में अब हाइड्रल के साथ सोलर के जरिए भी बिजली उत्पादन हो सकेगा। इसके लिए एक सर्वे एजेंसी बनाई गई है और एक टीम जल्द ही जबलपुर आने वाली है। हालांकि आखिरी फैसला एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।

सब कुछ ठीक रहता है तो पानी से तैयार होने वाली 90 मेगावाॅट बिजली के अलावा सोलर पैनल से 350 से 400 मेगावाॅट तक का करंट बन सकेगा। नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर मॉडल की तरह बरगी बांध के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है। बांध का कैचमेंट क्षेत्र जबलपुर, मंडला औ र सिवनी जिले में आता है। बड़ा जलाशय होने के कारण बरगी में फ्लोटिंग सोलर प्लांट की स्थापना को पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल बताया गया है।

किस विभाग की क्या भूमिका होगी - भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर पाॅवर के डेवलपमेंट के सर्वे और जांच की जिम्मेदारी एक कमेटी को सौंपी गई है। मध्यप्रदेश में यह जिम्मेदारी एनएचपीसी को सौंपी गई है। एनएचपीसी ने इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी की सेवाएं हायर की हैं जो सर्वे करेगी।

ओंकारेश्वर से करीब आधा प्राेडक्शन

ओंकारेश्वर बांध में 600 मेगावाॅट का फ्लोटिंग सोलर पाॅवर प्लांट बनाया गया है। यह परियोजना देश के सबसे बड़े फ्लोटिंग पीवी प्लांट और दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर इंस्टाॅलेशन में से एक है। बरगी बांध में इससे तकरीबन आधी बिजली बनाने की योजना है।

100 वर्गमीटर में लगेंगे

14556 वर्ग किमी कैचमेंट एरिया

267.97 किमी सरफेस एरिया

75 किलोमीटर लंबाई

4.5 किलोमीटर चौड़ाई

105 मेगावाॅट संयंत्र की क्षमता

100 वर्ग किमी में फ्लोटिंग सोलर पैनल का प्रस्ताव

बरगी बांध में भी ओंकारेश्वर बांध की तर्ज पर फ्लोटिंग सोलर उत्पादन किए जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए सर्वे किया जाना है। सर्वे पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट शुरू हो सकेगा।

-मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग

Created On :   14 May 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story