- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेल नीर को ट्रेन में ही जगह नहीं,...
Jabalpur News: रेल नीर को ट्रेन में ही जगह नहीं, ब्रांडेड नामों से मिलती-जुलती पानी की बोतलें हुईं जब्त

- रेलवे से अनुमति नहीं फिर भी ट्रेन में बिक रहा वही अमानक पानी दानापुर एक्सप्रेस में कार्रवाई
- छोटे स्टेशनों से अवैध वेेंडर ट्रेनों में चढ़कर रास्ते भर इसे बेचते हैं और फिर किसी बड़े स्टेशन पर उतर जाते हैं।
- जबलपुर मुख्य स्टेशन पर एक दिन में करीब 5 से 8 सौ पेटी पानी की खपत होती है
Jabalpur News: ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों के स्टॉल पर रेलवे द्वारा अधिकृत रेलनीर बोतल बंद पानी बेचने की स्वीकृति है, मगर ट्रेनों में बड़ी मात्रा में वही पानी बेचा रहा है जिसे बेचने की अनुमति नहीं है। खासकर ब्रांडेड कंपनी से मिलते हुए नामों के बाेतल बंद पानी को बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा है। छोटे स्टेशनों से अवैध वेेंडर ट्रेनों में चढ़कर रास्ते भर इसे बेचते हैं और फिर किसी बड़े स्टेशन पर उतर जाते हैं।
इस तरह अमानक पानी की बड़ी मात्रा में सप्लाई की शिकायत रेल प्रशासन को मिलने पर समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है। सोमवार को भी दानापुर एक्सप्रेस के एक कोच के दरवाजे पर बड़ी मात्रा में पानी की बाेतल रखी होने की शिकायत रेलवे अधिकारियों को प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पानी की करीब 51 पेटी जब्त की गई। इन पेटियों में करीब 612 पानी की बाेतलें पाई गई हैं, जिसे पार्सल विभाग के हवाले कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रेल प्रशासन को इस आशय की सूचना मिली थी कि दानापुर-उधना सुपरफास्ट के एस-8 कोच के दरवाजे पर बड़ी मात्रा में पानी की बाेतलें रखी हुई हैं, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
इसकी जानकारी स्टेशन पर डिप्टी एसएस को दी गई। सूचना मिलने पर डिप्टी एसएस व उनकी टीम ने दानापुर एक्सप्रेस के जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचने पर उसकी जांच की, तो उक्त कोच में बड़ी मात्रा में पानी की पेटी व कुछ खुली बोतलें भी मिलीं।
एक दिन में स्टेशन पर 9 हजार से अधिक बोतलों की खपत-
जानकार बताते हैं कि जबलपुर मुख्य स्टेशन पर एक दिन में करीब 5 से 8 सौ पेटी पानी की खपत होती है, जो यहां स्थित स्टाॅलों और वेंडरों के माध्यम से बेची जाती है। एक पेटी में 12 बोतल रहती है यानी प्रतिदिन स्टेशन पर साढ़े नौ हजार बोतलों की खपत है। इसके अलावा यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की पेंट्री में प्रतिदिन 12 से 15 सौ पानी की पेटियों की डिमांड रहती है।
Created On :   13 May 2025 6:41 PM IST