Jabalpur News: चौराहे पर नो चालान का नियम फिर भी नजर में हैं सिर्फ हेलमेट

चौराहे पर नो चालान का नियम फिर भी नजर में हैं सिर्फ हेलमेट
  • यातायात व्यवस्था बिगड़ी, ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई में उलझी
  • ट्रैफिक पुलिस का अमला केवल बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को ही पकड़ने में मशगूल रहता है।
  • ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।

Jabalpur News: नियम तो यह है कि किसी भी चौराहे के 50 मीटर के दायरे में चालानी कार्रवाई न की जाए। फिर भी शहर के कई चौराहों में दिन भर ट्रैफिक पुलिस वाहनों को रोककर कार्रवाई करती रहती है, जिससे यातायात बाधित होता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों तीन पत्ती चौक पर भी होता दिख रहा है। जहां दिनभर ई-रिक्शा और ऑटो चालक हुड़दंग मचाते रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस का अमला केवल बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को ही पकड़ने में मशगूल रहता है।

तीन पत्ती चौक से बस स्टैण्ड रोड पर ही पिछले करीब 1 साल से यातायात पुलिस के जवान दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक खड़े होकर हेलमेट चेकिंग करते रहते हैं। इस दौरान वे बिना हेलमेट, लायसेंस, आड़े-तिरछे नंबर और तीन लोगों के बैठने के कारण दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। तीन पत्ती चौक पर दिनभर ई-रिक्शा और तीनपहिया ऑटो सवारियों के चक्कर में खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं अपने वाहनों में बैठाने के लिए सवारियों के साथ झूमाझपटी और महिलाओं से छेड़खानी करने से भी ये वाहन चालक पीछे नहीं हटते।

लस्सी पीने बना रहता है लोगों का जमघट

तीन पत्ती चाैक से मढ़ाताल गुरुद्वारा रोड तक 3-4 लस्सी की दुकानें लगती हैं। जहां पर दिनभर लोग लस्सी पीने के लिए खड़े रहते हैं और अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा फल, खाद्य सामग्री एवं वाहन सुधारने वाली दुकानों में भी रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं। इस तरह तीन पत्ती चौक से लेकर मढ़ाताल तिराहा तक की सड़क पैदल चलने लायक नहीं रह जाती। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।

Created On :   10 May 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story