Jabalpur News: बीच सड़क पर खतरनाक गड्ढा बन रहा है हादसों का कारण

बीच सड़क पर खतरनाक गड्ढा बन रहा है हादसों का कारण
  • राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार, जिम्मेदार बेखबर
  • क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि गड्ढे को लोगों ने कचरे से भर दिया है।
  • नागरिकों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है। बावजूद इसके गड्ढे को भरा नहीं जा रहा

Jabalpur News: गढ़ा आनंदकुंज के पास सड़क के बीचों बीच हुआ गड्ढा राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इससे यहां रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार वाहन चालक और राहगीर घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार गड्ढे को भरने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि आनंदकुंज तिराहा क्षेत्र का प्रमुख तिराहा है।

यहां से गौतम जी की मढ़िया, बीटी तिराहा और गढ़ा बाजार को जाने वाले मार्ग जुड़े हुए हैं। दिन भर यहां से लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए इस तिराहे से निकलना सुरक्षित नहीं है।

खासतौर पर रात के समय जब मार्केट पूरी तरह बंद हो जाता है, तब अंधेरे के कारण लोगों का गड्ढे में गिरने का खतरा और बढ़ जाता है। नागरिकों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है। बावजूद इसके गड्ढे को भरा नहीं जा रहा, जिससे नागरिकों में अंसतोष पनप रहा है।

गड्ढे में भर दिया कचरा

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि गड्ढे को लोगों ने कचरे से भर दिया है। उसमें सूखी झाड़ियां उग आई हैं। नागरिक जब भी तिराहे से गुजरते हैं तो उन्हें संभलकर निकलना पड़ता है।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बीते तीन माह से उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर निगम से गड्ढा भरने की मांग की है।

सड़क भी है संकरी

नागरिकों ने बताया कि आनंदकुंज तिराहे के पास सड़क संकरी है। शाम के समय जब बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ती है, तो तिराहे पर गड्ढे की वजह से आवागमन भी प्रभावित हाेता है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। नागरिकों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आनंदकुंज तिराहे के पास सड़क के बीच गड्ढा होने की शिकायत सामने आई है। जल्द ही गड्ढे को भरा जाएगा, ताकि नागरिकों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े।

-शैलेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम

Created On :   10 May 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story