- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे की आय बढ़ाने टीसी स्टाफ की...
Jabalpur News: रेलवे की आय बढ़ाने टीसी स्टाफ की लगी क्लास, यात्री सुविधाओं पर भी फोकस

- सीनियर डीसीएम ने आधा सैकड़ा टिकट चेकिंग स्टाफ से चर्चा कर मांगी राय
- टीसी से यह भी जाना कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और क्या प्रयास किए जा सकते हैं।
- सभी टीसी स्टाफ को आय बढ़ाने नया टारगेट भी दिया गया।
Jabalpur News: यात्रियों की सुविधा और रेलवे की आय बढ़ाने रेल प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए यात्रियों से चर्चा के साथ ही अपने स्टाफ से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। गुरुवार को डीआरएम काॅन्फ्रेंस हॉल में काॅमर्शियल विभाग की एक बैठक सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सीनियर डीसीएम शशांक गुप्ता, डीसीएम नितेश सोने, धर्मेंद्र व एसीएम गुन्नार सहित करीब आधा सैकड़ा टीसी स्टाफ मौजूद रहा।
इस दौरान सीनियर डीसीएम डाॅ. वर्मा ने सभी टीसी स्टाफ का साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत कराते हुए सराहनीय कार्य करने वाले टीसी को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित टीसी से यह भी जाना कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और क्या प्रयास किए जा सकते हैं।
इसके अलावा फील्ड में उन्हें किन परिस्थितियों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व यात्रियों का रेलवे के प्रति क्या सुझाव है। बैठक में उपस्थित टीसी स्टाफ ने अपने सुझाव भी साझा किए और यात्रियों के साथ उनके अनुभव को बताया। इस दौरान सभी टीसी स्टाफ को आय बढ़ाने नया टारगेट भी दिया गया।
Created On :   9 May 2025 6:30 PM IST