- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं...
Jabalpur News: समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं छात्राएं पीड़ा बताने से पहले एक की तबीयत बिगड़ी

Jabalpur News: दलित आदिवासी छात्राओं के लिए विजय नगर में संचालित छात्रावास परिसर में ही एक निजी सेंटर चल रहा है जिसकी शिकायत को लेकर छात्राएं सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। यहां कलेक्टर से मुलाकात के पहले ही एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
वहीं बाद में कलेक्टर को सौंपी शिकायत में छात्राओं ने आरोप लगाया कि जनजातीय कार्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा छात्राएं भुगत रही हैं और विभाग किसी बड़ी और दर्दनाक घटना का इंतजार कर रहा है। अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र संघ के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचीं छात्राओं ने बताया कि अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित शासकीय महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास विजय नगर में फिजियोथैरेपी सेंटर संचालित है यहां बाहरी पुरुषों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे छात्राएं डरी-सहमी रहती हैं इस अवसर पर संगठन के महेश अहिरवार, सोने लाल ऊर्रेती, भारती मेहरा, भूपेंद्र मरावी, पुष्पेंद्र दीवान, शिवराज मार्को, सुरेश लोखंडे, मिथलेश परस्ते, राजेश मरावी, राजेश, शंकर अहिरवार, त्रिवेणी अहिरवार, अनुराधा, नंदनी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
15-15 छात्राएं रह रहीं एक कमरे में
अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र संघ के अध्यक्ष महेश अहिरवार ने बताया कि अधिकतर प्राइवेट भवनों में संचालित छात्रावासों की हालत खराब है। न तो पर्याप्त कक्ष हैं और न ही अन्य सुविधाएं। प्री मैट्रिक छात्रावासों के एक-एक कमरे में 15-15 लड़कियों को रखा गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।
Created On :   23 Dec 2025 5:37 PM IST












