- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेंच के रिजॉर्ट में भोपाल के...
Seoni News: पेंच के रिजॉर्ट में भोपाल के फ्लाइंग स्क्वॉड ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर/सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के रिजॉट्र्स, होमस्टे, होटल व रेस्टोरेंट में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की शिकायतों के बीच भोपाल से आए खाद्य सुरक्षा विभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने टुरिया क्षेत्र स्थित साईं प्रसाद रिजॉर्ट में छापा मारा। छुट्टी के दिन रविवार को मारे गए छापे में कई अनयिमितताएं मिलने पर, रिजॉर्ट का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग सिवनी की टीम के साथ की गई संयुक्त जांच में साईं प्रसाद रिजॉर्ट में खाद्य पदार्थों/व्यंजनों के निर्माण एवं भंडारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। रिजॉर्ट की रसोई एवं खाद्य सामग्री रखने की जगहों पर गंदगी पाई गई। यही नहीं तैयार किए जा रहे खाद्य पदार्थ भी मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए।
फैल सकती थीं संक्रामक बीमारियां
जांच में कई खाद्य सामग्री मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाई गईं, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका थी। जांच करने वाली टीम के सदस्यों के अनुसार ऐसी परिस्थितियां पाई गईं, जिनमें भोजन तैयार किए जाने से गंभीर संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक हो सकती हैं।
फ्लाइंग स्क्वॉड चीफ ने इसे खाद्य सुरक्षा अधिनियम का गंभीर उल्लंघन मानते हुए साईं प्रसाद रिजॉर्ट का खाद्य लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि जब तक कमियों को दूर कर निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जाता, तब तक खाद्य सेवाएं संचालित नहीं की जाएं।
पहले भी पाई जा चुकी हैं खामियां
सिवनी कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 11 व 13 दिसंबर को भी पेंच के टुरिया गेट क्षेत्र के 8 रिजॉट्र्स की जांच की थी। इनमें से 7 रिजॉट्र्स से अमानक होने की आशंका के चलते जांच के लिए अलग-अलग खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए थे। इन सभी रिजॉट्र्स के किचन में गंदगी व साफ-सफाई का अभाव पाया गया था।
आरण्यनी होटल एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड रिजॉर्ट का लायसेंस निलंबित किया गया था जबकि पेंच इन्फिनिटी रिजॉर्ट को धारा 32 के तहत नोटिस जारी हुआ था। ताज सफारी रिजॉर्ट, बाघ विला रिजॉर्ट, तुली टाइगर कॉरिडोर रिजॉर्ट, साज होटल तथा जंगल कैंप रिजॉर्ट में भी खामियां पाई गई थीं और अमानक होने की आशंका में कई खाद्य सामग्रियों के सैंपल भी लिए थे।
बांधवगढ़ में अचानक रुकी छापामार कार्रवाई
बांधवगढ़ के रिजॉर्ट्स में खाद्य सुरक्षा विभाग के शहडोल-रीवा संभाग के फ्लाइंग स्क्वॉड ने लगातार छापे मारे थे। ताज सफारी में बिना लाइसेंस, बार व बेकरी चलती मिली तो यहां मिस ब्रांउेड दलिया का उपयोग भी पाया गया था। धरोहर कोठी रिजॉर्ट में महंगी दर बेचे जाने वाले व्यंजन को पनाने में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वहां गरीबों को मुफ्त बांटे जाने वाले अमृत नमक का उपयोग होता पाया गया था। ओलिव होटल रिजॉर्ट में कपड़ों को कलर करने वाले रंग का खाना बनाने में उपयोग किया जाना पाया गया।
मानसून फॉरेस्ट तथा मोंगली रिजॉर्ट में भी गड़बडिय़ां पाई गई थीं। अचानक यहां जांच बंद हुई और फ्लाइंग स्क्वॉड क्या उमरिया जिले की खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी जांच के परिदृश्य से गायब हो गईं। यही स्थिति पेंच में भी बनी थीं। अकेले टुरिया क्षेत्र मेें ही 62 रिजॉर्ट्स हैं लेकिन 8 के बाद जांच बंद हो गई थी। कान्हा टाइगर रिजर्व में तो इस तरह की जांच ही शुरू नहीं हुई। मंडला सीएमएचओ डॉ डीजे मोहन्ती ने जरूर कान्हा के रिजॉर्ट, होटल, रेस्टोरेंट व होम स्टे की जांच कराए जाने की बात कही थी लेकिन जांच की अब तक शुरूआत ही नहीं हुई।
Created On :   23 Dec 2025 3:06 PM IST












