- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिन किसानों के बैंक अकाउंट में गलती...
Jabalpur News: जिन किसानों के बैंक अकाउंट में गलती से राशि ट्रांसफर हुई, उसकी वसूली की जाए

Jabalpur News: मूंग खरीदी में जिन किसानों के खातों में गलती से राशि चली गई, उसकी वसूली करने आवश्यक कार्रवाई की जाए। बीपीएल में अपात्र लोगों के नाम हटाएं। स्कूलों में क्षतिग्रस्त किचन को सुधारें। इसके साथ ही होटल, ढाबे को भी चेक करें और बिना अनुमति के संचालित होते पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सोमवार की शाम लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड सहित सभी जिला अधिकारी माैजूद रहे। बैठक के दाैरान टीएल में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये गये।
भूमि आवंटन प्रकरणों का निराकरण करें-
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम मॉनिट व सीएस मॉनिट के साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश भी दिए।
धान उपार्जन पर किसानों से सीधा संवाद समस्याओं का हुआ समाधान
धान उपार्जन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से किसानों से सीधा संवाद किया गया। करीब 45 मिनट चले इस कार्यक्रम में किसानों ने स्लॉट बुकिंग, तौल, ढुलाई, भुगतान और गोदाम व्यवस्था से जुड़े सवाल रखे, जिनका अधिकारियों ने मौके पर ही जवाब दिया।
अधिकारियों ने बताया कि 100 क्विंटल से अधिक उपज वाले किसानों की सुविधा के लिए प्रतिदिन स्लॉट बुकिंग सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। तौल, ढुलाई या परिवहन के नाम पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिए जाने के निर्देश दोहराए गए। शिकायत मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई।
Created On :   23 Dec 2025 5:40 PM IST












