- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरटीओ में नहीं लग पा रही हाई...
Jabalpur News: आरटीओ में नहीं लग पा रही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, पुलिस कर रही चालान

Jabalpur News: आरटीओ की लापरवाही से पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पा रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। रेडियम, अन्य पुराने पैटर्न व पेंट आदि से लिखे नंबर देख यातायात पुलिस वाहनों को रोक रही है और सीधे चालानी कार्रवाई कर रही है। चालानी कार्रवाई के कारण आम जनता परेशान है और उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही। यहां तक कि यातायात पुलिस से कई वाहन चालकों का नंबर प्लेट को लेकर विवाद भी हो रहा है।
कहां जाएं बनवाने के लिए
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए कहां जाएं, इस बात की गुहार आरटीओ से लेकर यातायात पुलिस तक लोग लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नंबर प्लेट को लेकर आरटीओ दफ्तर में भी कोई अधिकृत जानकारी पुराने वाहन चालकों को नहीं दी जा रही है। इससे समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। विदित हो कि वर्ष 2014 से वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी बंद हो गई थी और उसके बाद वर्ष 2019 में वाहन एजेंसियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जवाबदारी सौंप दी गई और इन बीच के वर्षों में बिके वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लग पाई।
राशि मिल गई पर कंपनी ने पूरा नहीं किया काम
विभागीय सूत्रों का कहना है कि परिवहन विभाग ने जनवरी 2012 में लिंक उत्सव कंपनी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का अनुबंध किया था। इस कंपनी ने हर जिले में प्लेट लगाने का काम शुरू किया था पर बाद में कंपनी की शिकायतें आने लगीं। प्लेटों की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। 19 लाख पुराने वाहनों का पैसा इस कंपनी को मिल गया था, लेकिन 9 लाख वाहनों पर ही प्लेट लगाई गई। शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अक्टूबर 2014 में कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया गया।
फैक्ट फाइल
जुर्माना राशि
दोपहिया वाहन 1000
तीनपहिया वाहन 2000
अन्य वाहनों
के लिए
3000
पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए तीन एजेंसियों से अनुबंध है और हम मुहिम चलाकर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा रहे हैं और प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा वाहनों पर नंबर प्लेट लग सके।
- संतोष पॉल, प्रभारी आरटीओ जबलपुर
Created On :   23 Dec 2025 5:24 PM IST












