- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो हजार रुपए परीक्षा फीस देकर भी...
Jabalpur News: दो हजार रुपए परीक्षा फीस देकर भी छात्र परेशानी झेलने मजबूर

- छात्र संगठन का कहना है कि 40 डिग्री की झुलसती गर्मी में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने आते हैं
- परीक्षा में 10-15 मिनट की देरी को लेकर छात्रों को परीक्षा में बैठने से मना कर दिया जाता है
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष घोर अव्यवस्थाओं और अमानवीय परिस्थितियों में करवाई जा रही हैं। सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में चल रही परीक्षाएं दरअसल छात्रों की मानसिक और शारीरिक परीक्षा बन चुकी है। यह आरोप लगाते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों ने एक शिकायत-पत्र विवि के कुलसचिव डॉ. आरके बघेल को सौंपा है।
छात्र संगठन का कहना है कि 40 डिग्री की झुलसती गर्मी में छात्र-छात्राएं परीक्षा देने आते हैं, लेकिन कॉलेजों में उनके बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है। कहीं टूटी हुई डेस्क हैं, तो कहीं बैठने की जगह ही नहीं मिलती।
पीने का साफ पानी तक नहीं मिलता- शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 3 घंटे की परीक्षा में छात्रों को पीने का पानी तक नहीं दिया जाता। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही परीक्षा की अव्यवस्थाओं को दूर नहीं किया गया, तो एनएसयूआई आंदोलन करेगी। शिकायत करने वालों में सचिन रजक, करन तामसेतवार, सौरभ गौतम, आदि शामिल रहे।
परीक्षा में 10-15 मिनट की देरी को लेकर छात्रों को परीक्षा में बैठने से मना कर दिया जाता है, यह अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील है। छात्र 2000 रुपए की परीक्षा फीस देकर गंदगी, दुर्व्यवस्था और अमानवीय व्यवहार का सामना कर रहे हैं। यह न केवल प्रशासन की विफलता है बल्कि छात्रों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है।
Created On :   9 May 2025 6:45 PM IST