- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फोन काल नहीं उठाया तो ले ली युवती...
Nagpur News: फोन काल नहीं उठाया तो ले ली युवती की जान, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- जबलपुर में हुई वारदात
- 300 किमी दूर जाकर दिया घटना को अंजाम
Nagpur News मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की देवताल पहाड़ी पर 18 वर्षीय युवती लक्ष्मी अहिरवार की चाकू मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। यह हत्या प्रेम-प्रसंग और नाराजगी के चलते की गई थी। आरोपी 19 वर्षीय अब्दुल समद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का निवासी है, जो नागपुर में एक वाटर प्लांट में काम करता था। उसने महज इस वजह से 300 किमी दूर आकर युवती की जान ले ली क्योंकि वह उसकी कॉल्स को इग्नोर कर रही थी।
आखिरी बार बात करनी है-कहां मिलोगी : आरोपी अब्दुल समद ने वारदात से दो दिन पहले ही हत्या का प्लान बनाया था। वह शुक्रवार की सुबह नागपुर से जबलपुर पहुंचा, जहां उसने कई बार लक्ष्मी को कॉल किया, एक बार युवती ने फोन उठाया तो आरोपी ने कहा कि वह अंतिम बार मिलने के लिए जबलपुर आया है, कहां पर मुलाकात हो सकती है। लड़की ने उसे दोपहर 12 बजे देवताल की पहाड़ी पर बुलाया। समय से पहले अब्दुल पहाड़ी पर पहुंच चुका था। शौच के बहाने जैसे ही युवती अब्दुल से मिलने पहुंची तो दोनों का विवाद हो गया। अब्दुल इस बात से नाराज था कि मोबाइल उसने खरीदकर दिया था, पर वह कहीं और बात करती थी। लक्ष्मी जैसे ही शोर मचाते हुए वहां से जाने लगी तो अब्दुल ने चाकू निकाला और सबसे पहले उसका गला रेत दिया, इसके बाद आरोपी ने पेट में चाकू मारकर हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया।
शौच से वापस नहीं लौटी युवती : लक्ष्मी छतरपुर जिले के खजुराहो की रहने वाली थी। 20 मार्च को वह अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ जबलपुर आई थी। यहां पर वह निर्माणाधीन मंदिर में काम कर रही थी। शुक्रवार दोपहर को जब वह शौच करने के लिए देवताल की पहाड़ी पर गई और एक घंटे तक वापस नहीं आई तो परिवार वाले उसे तलाश करने लगे। घर से करीब 200 मीटर दूर लक्ष्मी की खून से सनी लाश मिली।
Created On :   14 May 2025 3:13 PM IST