Nagpur News: देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश , पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को दबोचा

देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश , पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को दबोचा
  • मसाज सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक गोरखधंधा
  • 5 युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Nagpur News बजाजनगर इलाके में चल रहे देह व्यापार अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। अड्डे से 5 युवतियों को हिरासत में लिया गया। यह अड्डा श्रद्धानंदपेठ इलाके में ‘डिलाईट स्पा’ के अंदर चल रहा था। क्राइम ब्रांच के दस्ते ने छापेमारी कर अड्डे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी रहानुद्दीन शहाबुद्दीन (आसाम) आैर रिजूल अली इस्माईल अली (26) गुवाहाटी, आसाम निवासी को गिरफ्तार किया है।

भीड़ बढ़ने से हुआ संदेह : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण अंबाझरी मार्ग पर श्रद्धानंदपेठ में ‘डिलाईट स्पा’ नाम का मसाज सेंटर शुरू था। इस सेंटर में आसाम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम आैर मणिपुर राज्य की युवतियां मसाज का काम करती थीं। मसाज के नाम पर युवतियों से स्पा सेंटर का मालिक रहानुद्दीन देह व्यापार कराता था। पुलिस की छापेमारी में 5 युवतियों को हिरासत में लिया गया। इन युवतियों के रहने की व्यवस्था भी स्पा के अंदर एक कमरे में की गई थी। करीब दो साल से सेंटर में यह अड्डा संचालित होने की चर्चा है। सेंटर में लोगों की भीड़ बढ़ी तो आस- पास के लोगों को संदेह होने लगा।

सीपी को दी जानकारी : चर्चा है कि अड्डे पर कुछ पुलिस वालों का भी आना-जाना था। इस कारण स्थानीय नागरिकों ने पुलिस उपायुक्त को जानकारी दी। क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अमोल देशमुख के दस्ते ने मंगलवार को जाल बिछाकर मसाज सेंटर पर छापा मारा। आरोपी रिजूल अली सेंटर में आनेवाले ग्राहकों से सौदेबाजी करता था। ग्राहकों के सामने युवतियों को पेश किया जाता था। पुलिस ने आरोपी रिजूल को गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में ली गई सभी युवतियों को महिला सुधारगृह में भेज दिया गया है।

देह व्यापार अड्डे से पकड़ी गई 18 से 25 वर्ष की युवतियों को उक्त आरोपियों ने नौकरी दिलाने का लालच देकर नागपुर लाए थे। इसके बाद उन्हें स्पा सेंटर के मालिक रहानुद्दीन ने सभी युवतियों को देह व्यापार की दलदल में झोंक दिया। चर्चा है कि सेंटर के मालिक से कुछ पुलिस वालों का करीबी संबंध होने के कारण अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से संबंधित पुलिस वाले परेशानी में आ सकते हैं।


Created On :   14 May 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story