- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब किसी भी अस्पताल में इलाज करा...
Jabalpur News: अब किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकेंगे रेलकर्मी
- केंद्रीय अस्पताल से जारी रेफरल लेटर में किसी विशेष अस्पताल का नहीं होगा नाम
- पश्चिम मध्य रेल के मजदूर संघ द्वारा लंबे समय से कर्मचारियों की इस मांग को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही थी
Jabalpur News: रेलवे कर्मचारी व उनके आश्रितों को रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय द्वारा जारी किए जाने वाले रेफरल लेटर में किसी विशेष अस्पताल का नाम नहीं होगा। कर्मचारी बीमारी के हिसाब से किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। पश्चिम मध्य रेल के मजदूर संघ द्वारा लंबे समय से कर्मचारियों की इस मांग को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही थी जिस पर आखिरकार सहमति की मुहर लग गई है।
रेलवे कर्मचारियों को आती थीं ये दिक्कतें: पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों जबलपुर, भाेपाल और कोटा में करीब 50 हजार कर्मचारी हैं। इसके अलावा इससे अधिक उनके आश्रित भी हैं, जिन्हें कोई भी बीमारी या गंभीर रोग से ग्रसित हो जाने पर बड़े निजी अस्पताल में इलाज कराना है तो पहले रेलवे के जबलपुर स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में आकर जांच करवानी पड़ती है और फिर यहां के चिकित्सक जिस अस्पताल में चाहते हैं वहीं उन्हें रेफर किया जाता है। इस दौरान रेल कर्मी व उनके आश्रित अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज नहीं करवा सकते थे।
चिकित्सक नहीं मिलने से भी मुश्किलें
इस दौरान सबसे बड़ी दिक्कतें यह आती है कि भोपाल, काेटा या फिर सागर या दूर-दराज के स्टेशन क्षेत्रों में पदस्थ रेल कर्मी जब जबलपुर केंद्रीय अस्पताल पहुंचते हैं तो कई बार यहां चिकित्सक नहीं मिलते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें अपने परिजन के साथ जबलपुर की होटल में ठहरने की नौबत आती है।
इसके बाद अगर चिकित्सक ने जबलपुर के किसी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया तो उसे उसी अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा जहां के लिए रेफर किया गया है, ऐसी स्थिति में कर्मचारी के साथ ही उनके परिजन तक दूसरे शहर में रहकर इलाज कराने में परेशान होते हैं।
परिवर्तित होकर अब यह व्यवस्था
अब इस व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। रेलवे बोर्ड ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं कि रेलकर्मी या उनके आश्रित जिस अस्पताल में इलाज कराना चाहें करवा सकते हैं।
मजदूर संघ की मांग को मिली स्वीकृति
रेलवे बोर्ड ने मजदूर संघ की मांग को स्वीकृति प्रदान की है जिसके बाद अब रेलकर्मी व उनके आश्रितों को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की स्वतंत्रता होगी।
-अशोक शर्मा, मंडल महामंत्री, मजदूर संघ
Created On :   14 May 2025 7:21 PM IST