राजनीति: मध्य प्रदेश के कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, मंत्री इंदर सिंह परमार को दमोह का प्रभार

मध्य प्रदेश के कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, मंत्री इंदर सिंह परमार को दमोह का प्रभार
मध्य प्रदेश में राज्य के कई मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, तो वहीं प्रभार में भी बदलाव किया गया है।

भोपाल, 14 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राज्य के कई मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, तो वहीं प्रभार में भी बदलाव किया गया है।

राज्य सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है, उनमें से कुछ मंत्रियों की जिम्मेदारी बढ़ी है, तो वहीं बदलाव भी किया गया है।

राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पास अब तक पन्ना और बड़वानी जिले का प्रभार था, जिसमें कुछ बदलाव किया गया है। उन्हें बड़वानी जिले से मुक्त किया गया है, जबकि दमोह जिले का प्रभार दिया गया है। इस तरह वह अब पन्ना और दमोह जिले के प्रभारी मंत्री होंगे।

इसके अलावा, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल को मंडला जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास सीधी जिले का प्रभार पहले से ही है।

इसके अलावा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेंटवाल को बड़वानी जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास उज्जैन का प्रभार पहले से ही है।

मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव और नई जिम्मेदारी का यह आदेश तब जारी किया गया है, जब राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है और उनके खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय ने प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, कांग्रेस के नेता शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story