रक्षा: 'कर्नल सोफिया कुरैशी को सलाम', क्रिकेटर शिखर धवन का पोस्ट

कर्नल सोफिया कुरैशी को सलाम, क्रिकेटर शिखर धवन का पोस्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में नायक बनकर उभरी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरोध में कुछ बयान आए थे जिस पर देश के कई लोगों ने आपत्ति जताई। अब पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कुरैशी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है और देश के लिए उनके जज्बे को सलाम किया है।

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में नायक बनकर उभरी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरोध में कुछ बयान आए थे जिस पर देश के कई लोगों ने आपत्ति जताई। अब पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने कुरैशी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है और देश के लिए उनके जज्बे को सलाम किया है।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर डाले पोस्ट में कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर प्रशंसा की। शिखर ने लिखा, "भारत की आत्मा इसकी एकता में बसती है। कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं। जय हिंद!"

दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान के बाद पूरे देश में मंत्री की आलोचना हो रही है। वहीं, सोफिया कुरैशी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पूरे देश के लोग अपना पक्ष रख रहे हैं। झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। हालांकि मंत्री शाह ने अपनी टिप्पणी पर खेद जताते हुए माफी भी मांग ली है।

कर्नल सोफिया कुरैशी पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के दौरान पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हैं और एक नायक के रूप में उभरी हैं। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जोरदार जवाबी कार्रवाई की थी। सोफिया कुरैशी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को पहुंचाई गई क्षति से देश को अवगत कराती थीं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपडेट देने के लिए वह भी मीडिया से रूबरू होती थीं।

शिखर धवन पहलगाम में हुए हमले के बाद लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता और पाकिस्तान के विरोध में पोस्ट करते रहे हैं। 12 मई को एक्स पर शिखर ने लिखा था, "मुझे भारतीय सेना द्वारा की गई हर कार्रवाई पर गर्व है। आत्मनिर्भर भारत स्टेट द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा।" यहां स्टेट का मतलब पाकिस्तान है।

शिखर ने 10 मई को एक्स पोस्ट में लिखा, "घटिया देश ने फिर अपना घटियापन दिखा दिया।" 8 मई को एक्स पर शिखर ने लिखा था, "हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर जवानों को नमन। भारत मजबूती से खड़ा है, जय हिंद।"

-- आईएएनएस

पंकज/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story