Sona- Chandi Ka Bhav: सप्ताह में 3500 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी पड़ी

सप्ताह में 3500 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी फीकी पड़ी
  • 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 87,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है
  • 24 कैरेट सोने की कीमत 95,280 रुपए प्रति 10 ग्राम है
  • चांदी की कीमत 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार बदलाव होता रहता है। लेकिन, बीते एक सप्ताह में गोल्ड के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों पर गौर करें तो यलो मेटल कहे जाने वाले सोने के दाम में करीब 3500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की कमी देखी गई है। वहीं बात करें चांदी की तो, सफेद धातु यानि कि सिल्वर (Silver) भी बीते सप्ताह में करीब 2000 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई है।

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (18 मई 2025, रविवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 87,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 95,280 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,350 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,280 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,130 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

अहमदाबाद में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

88,950 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

93,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

कोलकाता में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,130 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

जयपुर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,350 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,280 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

बेंगलुरु में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,130 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,350 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,280 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

भोपाल में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

87,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

95,030 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

चांदी की कीमत

बात करें चांदी की कीमत की, तो इसमें भी बीते दिन की तुलना में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। जिसके बाद अधिकांश शहरों में आज सिल्वर 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।

Created On :   18 May 2025 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story