इलेक्ट्रिक स्कूटर: 2025 TVS iQube S और iQube ST हुए लॉन्च, जानें कीमत और रेंज

- iQube S की कीमत 1.09 लाख रुपए है
- iQube ST की कीमत 1.28 लाख रुपए है
- बैटरी से लेकर फीचर्स तक बदलाव किए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर TVS मोटर (TVS Motors) ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आईक्यूब एस (iQube S) और आईक्यूब एसटी (iQube ST) को बाजार में उतारा है। कंपनी ने नए मॉडल में कई सारे बदलाव किए हैं, इनमें बैटरी से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं।
दोनों वेरिएंट में नए बेज पैनल, डुअल-टोन ब्राउन और बेज रंग की सीट और पिलियन बैकरेस्ट दिया गया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वर्जन में पिछले मॉडल के समान ही अपग्रेड दिए गए हैं। खास बात यह कि, इन बदलावों के बाद कंपनी ने स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं कमी की है। आइए जानते हैं कीमत और खूबियां...
2025 TVS iQube S
2025 टीवीएस आईक्यूब एस को भारत में 1.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है। इसमें पांच इंच की TFT स्क्रीन मिलती है। वहीं बड़ी सात इंच की डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह स्कूटर अब 3.3 kWh यूनिट की जगह 3.5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। इसलिए, अब सिंगल चार्ज पर रेंज बढ़कर 145 किलोमीटर हो गई है।
TVS iQube ST
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3.5 kWh बैटरी पैक वाले वर्जन की कीमत 1.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं बड़े बैटरी पैक वर्जन की कीमत 1.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है। जिसमें 5.1 kWh यूनिट की जगह 5.3 kWh बैटरी पैक मिलता है। इसलिए, अब सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।
Created On :   16 May 2025 5:22 PM IST