New Motorcycle: Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी Scrambler 400 XC, 398CC की लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है ये धांसू मशीन, जाने क्या है कीमत

- Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी Scrambler 400 XC
- 398CC की लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है ये धांसू मशीन
- कंपनी ने रखी है 2.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी 400cc मॉडर्न क्लासिक लाइनअप में नए व्हेइकल स्क्रैम्बलर 400 XC को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से आने वाला ये व्हेइकल एक मजबूत और एडवेंचर-रेडी मशीन है जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतरीन डिजाइन दी गई है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।
ट्रायम्फ की मश्हूर स्क्रैम्बलर 900 और 1200 मॉडल से प्रेरित ये नई मशीन शानदार स्टाइल, श्रेणी में सबसे बेस्ट स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन फिट एंड फिनिश का एक उदाहरण है। कंपनी की ओर से इसमें 9-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, 150 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल और ऑफ-रोड-फोकस्ड फीचर्स जैसे ल्युमीनियम सम्प गार्ड, हाई फेंडर, इंजन बार और विंडस्क्रीन दी गई है।
कंपनी ने अपने इस नए मशीन को तीन नए रंग के साथ लॉन्च किया है। इनमें रेसिंग येलो, स्टॉर्म ग्रे और वेनिला व्हाइट शामिल हैं। इसके अलावा स्क्रैम्बलर 400 XC में कई स्पेशल खूबियां भी दी गई हैं। इनमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड एबीएस, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, टॉर्क-असिस्ट क्लच, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और सिग्नेचर डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम शामिल हैं।
यह मोटरसाइकिल 398CC का लिक्विड कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जिसे कंपनी ने स्क्रैम्बलर परफॉरमेंस के लिए खास तौर पर ट्यून किया है। जो कि 8,000 rpm पर 40PS की पीक पावर और 6,500 rpm पर 37.5Nm का टॉर्क निकाल सकता है। साथ ही कंपनी की ओर से इस मोटरसाइकल में 16,000 किलोमीटर के सर्विस अंतराल, 5 साल की मानक वारंटी और 1 साल की रोडसाइड असिस्टेंस भी देने का वादा किया गया है।
Created On :   13 May 2025 1:21 AM IST