अपकमिंग: 2020 Honda Africa Twin इस माह होगी लॉन्च, जानें इस पावरफुल बाइक के बारे में

2020 Honda Africa Twin will be launched this month, know price and features
अपकमिंग: 2020 Honda Africa Twin इस माह होगी लॉन्च, जानें इस पावरफुल बाइक के बारे में
अपकमिंग: 2020 Honda Africa Twin इस माह होगी लॉन्च, जानें इस पावरफुल बाइक के बारे में
हाईलाइट
  • 2020 Honda Africa Twin दो वेरिएंट में मिलेगी
  • इस बाइक को 5 मार्च 2020 को लॉन्च किया जाएगा
  • नई बाइक में काफी सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होण्डा Honda (होण्डा) जल्द अपनी नई पावरफुल बाइक को भारतीय बाजार में उतारेगी। यह बाइक 2020 Africa Twin (अफ्रीका ट्विन) है, जिसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की थी। कंपनी अपनी इस एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को 5 मार्च 2020 को लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक को बीते साल सितंबर माह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया था। वहीं नई बाइक में काफी सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। 

बात करें कीमत की तो माना जा रहा है कि इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसे 14,399 डॉलर  करीब 10.33 लाख रुपए) के आसपास की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत में DCT ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं इसके Adventure Sports SE वेरिएंट की कीमत 17,199 डॉलर (12.34 लाख रुपए) हो सकती है। 

Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस

फीचर्स
2020 Honda Africa Twin में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया 6.5-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें पहली बार क्रूज कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके एडवेंचर स्पोर्ट्स ES मॉडल में कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। इनमें EERA  (इलेक्ट्रॉनिक एक्विप्ड राइड एडजस्टमेंट) सस्पेंशन, ट्यूबलेस व्हील्स, हीटेड ग्रिप्स, चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

इस स्पोर्ट्स बाइक में बड़े स्किड प्लेट और एल्युमिनियम रियर रैक के साथ बड़े फ्यूल टैंक दिए गए हैं। इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मीजरमेंट यूनिट (IMU), व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, रियर-लिफ्ट कंट्रोल, DCT कॉर्नरिंग डिटेक्शन और कॉर्नरिंग लाइट्स दी गई हैं। 

 Hero Splendor Plus का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च

इंजन और पावर
2020 Honda Africa Twin में पावर के लिए 1084cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 102hp की पावर और 6250 rpm पर 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि जानकारों की मानें तो कंपनी 2020 Africa Twin की पावर को घटा सकती है।

Created On :   29 Feb 2020 10:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story