ऑटो: Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस

Hero launches new Super Splendor BS6, know price
ऑटो: Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस
ऑटो: Hero ने लॉन्च की नई Super Splendor BS6, इस टेक्नोलॉजी से है लैस
हाईलाइट
  • इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • सेल्फ-डिस्क एलॉय व्हील की कीमत 70
  • 800 रुपए है
  • सेल्फ-ड्रम एलॉय व्हील की कीमत 67
  • 300 रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने Super Splendor BS6 (सुपर स्प्लेंडर बीएस6) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 67,300 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है। इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें सेल्फ-ड्रम एलॉय व्हील और सेल्फ-डिस्क एलॉय व्हील शामिल है। बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 70,800 रुपए रखी गई है। 

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बीएस-6 मानक वाली Xtrme 160R (एक्स्ट्रीम 160आर), Passion Pro BS-6 (पैशन प्रो बीएस-6) और Glamour BS-6 (ग्लैमर बीएस-6) को पेश किया था।

Hero Splendor Plus का BS6 वेरिएंट हुआ लॉन्च

ब्रकिंग सिस्टम
Super Splendor BS6 में 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि पहली बार है। वहीं रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। यहां बेहतर ब्रेकिंग और सुरक्षा के लिए CBS टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। 

इंजन और पावर
नई Hero Super Splendor BS6 में बिल्कुल नया 125cc का BS6 फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। XSens Technology से लैस यह इंजन 7500 Rpm पर 10.73 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को नए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में i3S टेक्नोलॉजी कन्वीनियंट दी गई है, जिससे पहले के मुकाबले 19 फीसद अधिक पावर मिलता है। 

2020 Hero Passion Pro BS6 हुई लॉन्च

बयान
Hero Super Splendor BS6 पर Hero MotoCorp हैड-ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग, Malo Le Masson ने कहा, "सुपर स्प्लेंडर देश में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल बनी हुई है और हमें उम्मीद है कि बीएस-6 मानक वाली सुपर स्प्लेंडर के साथ भी यह रुख और मजबूत होगा।" मैसन ने कहा कि इस पेशकश के साथ ही हमारा लगभग पूरा पोर्टफोलियो नए उत्सर्जन मानक (BS-6) पर ट्रांसफर हो गया है। 

Created On :   28 Feb 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story