न्यू स्कूटर: Suzuki Avenis Standard वेरिएंट नए इंजन और बेहतर फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 91400 रुपए

- इसका लुक और ग्राफिक्स भी और बेहतर हो गए हैं
- यह स्कूटर कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है
- 124.3cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने भारत में अपनी स्कूटर एवेनिस (Avenis) का नया OBD-2B कंप्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Avenis Standard नाम दिया और यह ज्यादा किफायती भी है। कंपनी ने इसमें कई सारे बेहतर फीचर्स को शामिल किया है। साथ ही इसका लुक और ग्राफिक्स भी और बेहतर हो गए हैं।
बात करें कीमत की तो, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इस स्कूटर को 91,400 रुपए की शुरुआती दिल्ली, एक्स-शोरूम प्राइज पर पेश किया है। यह स्कूटर कुल चार कलर ऑप्शन ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/ पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/ पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो No.2/ ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियां...
Suzuki Avenis Standard की डिजाइन
एवेनिस न्यू वेरिएंट में ऑल LED हेडलाइट और टेल लैंप जैसी खूबियां हैं, साथ ही इसमें मोटरसाइकिल जैसे इंडिकेटर भी हैं। स्कूटर में शार्प ग्राफिक्स के साथ एक बोल्ड मोटरसाइकिल-प्रेरित डिजाइन देखने को मिलती है। एवेनिस स्टैंडर्ड वेरिएंट साइड स्टैंड इंटरलॉक, इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और एक स्पोर्टी मफलर कवर के साथ आता है। इसमें स्प्लिट ग्रैब रेल, चौड़ा फ्लोरबोर्ड और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm और टैंक की क्षमता 5.2 लीटर है। एवेनिस में बाहरी फ्यूल फ्लैप है।
Suzuki Avenis Standard के फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो नए स्कूटर में सुजुकी कनेक्टेड तकनीक के साथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कॉलर आईडी, मिस्ड कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट, ईटीए अपडेट, स्पीड लिमिट अलर्ट, फोन बैटरी इंडिकेटर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेटर जैसे अलर्ट राइडर को मिलते हैं। इसके अलावा यहां कंसोल बैटरी वोल्टेज, इंजन टेंप्रेचर, ईंधन की खपत, इको-मोड सिचुएशन, ऑयल चेंज अलर्ट आदि डेटा की जानकारी मिलती है।
एवेनिस स्टैंडर्ड वैरिएंट में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप अपके स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। इसमें एक फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, एक फ्रंट रैक और एक शटर की सिस्टम के साथ सेंट्रल लॉकिंग मिलता है। इसमें 21.8 लीटर का एक विशाल अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट है।
Suzuki Avenis Standard की इंजन और पावर
नए एवेनिस एडिशन वेरिएंट में 124.3cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया गया है। यह इंजन 6,750 rpm पर 8.5 bhp और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।
Created On :   17 May 2025 7:30 PM IST