राजनीति: राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे

राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे, यह भाजपा और जेडीयू को रास नहीं आ रहा  कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे हैं ताकि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े लोग अग्रणी भूमिका निभा सकें। उनकी यही कोशिश भाजपा और जेडीयू पार्टी की सरकार को रास नहीं आ रहा है।

पटना, 15 मई (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि राहुल गांधी समाज में अलख जगा रहे हैं ताकि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े लोग अग्रणी भूमिका निभा सकें। उनकी यही कोशिश भाजपा और जेडीयू पार्टी की सरकार को रास नहीं आ रहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि सत्ता की भूख मिटाने के लिए जेडीयू और भाजपा की दमनकारी सरकार ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के लिए आने वाले छात्रों को बॉर्डर पर रोक रही है। हम जेडीयू और भाजपा की दमनकारी सरकार की निंदा करते हैं। यह उनके पेट पालने की लड़ाई नहीं है, उन्हें नीतिनिर्धारक लोगों में खड़े करने की राय है, जिसके लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं और हम सब अंत तक लड़ते रहेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हम जेडीयू और भाजपा की सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या बिहार में दलित छात्रों से शिक्षा न्याय, सम्मान की बात करना अपराध घोषित कर दिया गया है? राहुल गांधी, एक संवैधानिक पद पर हैं, जिन्हें बाबा साहेब ने यह हक दिया है कि वह न सिर्फ दलित छात्रों से शिक्षा न्याय का संवाद करें, बल्कि उनके समाधान के ऊपर भी कदम बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि दरभंगा के कार्यक्रम से कुछ देर पहले नीतीश की जेडीयू-भाजपा की सरकार के आदेश पर प्रशासन ने दमनकारी रवैया अपनाया। इन्होंने न सिर्फ हमारे आयोजन स्थल को सीज किया बल्कि उखाड़ फेंकने की कोशिश की। इसके साथ ही दलित छात्रों के साथ बर्बरता करने की कोशिश भी की।

उन्होंने भाजपा और जेडीयू की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी जेल में ऐसा लोहा नहीं है, जो राहुल गांधी के फौलादी इरादों को कैद कर सके। उन्होंने इस दौरान रामधारी सिंह दिनकर की कविता "अब याचना नहीं रण होगा, जो बहुत भीषण होगा। चलेगा संघर्ष आठों याम तुमसे, करेंगे अंत तक संग्राम तुमसे..." भी सुनाई।

उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले और बाबा साहेब अंबेडकर ने संकल्प लिया था कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को उनका न्यायिक हक देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story