- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मंदिर का ताला तोडक़र दानपेटी के...
Satna News: मंदिर का ताला तोडक़र दानपेटी के चढ़ावे समेत पूजा के बर्तन चोरी

- उचेहरा नगर के हृदय स्थल पर वारदात से श्रद्धालुओं में आक्रोश
- मंदिर में हुई चोरी से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की सच्चाई सबके सामने आ गई है
- वारदात से जहां नगर में हडक़ंप मच गया है तो वहीं श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है।
Satna News: उचेहरा कस्बे में पुराने थाना भवन के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोडक़र चोरों ने दानपेटी के चढ़ावे समेत पूजा के बर्तन और कीमती सामान चोरी कर लिया। इस वारदात से जहां नगर में हडक़ंप मच गया है तो वहीं श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी अशोक गौतम ने हमेशा की तरह मंगलवार की रात को आरती के बाद ताला बंद किया और घर चले गए, लेकिन जब बुधवार की सुबह साढ़े 6 बजे स्थानीय लोग दर्शन के लिए पहुंचे तो ताले टूटे मिले, जिस पर थाने में सूचना दी गई।
कुछ देर में ही पुजारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर पहुंच गए, तो वहीं पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। चोरों ने 3 ताले चटकाते हुए दानपेटी से नकदी के साथ फूल के 4 घडिय़ाल, घंटा, थाली, कांसे की ग्लास और पूजा के बर्तन पार कर दिए थे।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मंदिर में हुई चोरी से पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की सच्चाई सबके सामने आ गई है, तो वहीं अब बदमाशों को पकडऩे के लिए परंपरागत तरीकों के साथ तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। मंदिर के आसपास और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर चोरों को चिन्हित करने के प्रयास शुरू किए गए हैं, तो आदतन अपराधियों और हाल-फिलहाल जेल से छूटे बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस बीच नगर के व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं गए। 15 दिन पहले 6 दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की गई, जिसमें एक भी अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
Created On :   15 May 2025 7:21 PM IST