राजनीति: बेतिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा, शामिल हुए भाजपा सांसद संजय जायसवाल

बेतिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा, शामिल हुए भाजपा सांसद संजय जायसवाल
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद देशभर में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाली रही है। इस कड़ी में रविवार को बिहार के बेतिया में तिरंगा यात्रा में भाजपा सांसद संजय जायसवाल शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लिए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

बेतिया, 18 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद देशभर में भाजपा तिरंगा यात्रा निकाली रही है। इस कड़ी में रविवार को बिहार के बेतिया में तिरंगा यात्रा में भाजपा सांसद संजय जायसवाल शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लिए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि हम भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सेना ने साहस और बहादुरी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ संकल्प पर काम किया और पाकिस्तान में नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया, उससे स्पष्ट संदेश जाता है। यह पाकिस्तान के लिए अंतिम चेतावनी है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस शौर्य का परिचय दिया है, आज पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति को देखा है। पाकिस्तान के लिए यह अंतिम चेतावनी है कि अगर पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा तो भविष्य में पाक पीएम और आर्मी जनरल नहीं बचेंगे। परमाणु हथियार भी नष्ट किए जाएंगे।

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लिए गए। भारत ने जिस तरह से सिंधु जल संधि को निलंबित किया है, वह सीधे तौर पर संदेश देता है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते हैं। अगर पाकिस्तान की ओर से फिर से आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया तो भारत में पानी तो बहेगा, लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ लहू बहेगा।

तिरंगा यात्रा में शामिल अन्य लोगों का कहना था कि हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व महसूस हो रहा है। हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह से आतंकी ठिकानों को तबाह किया, वह दिखाता है कि हम शांति प्रिय देश जरूर हैं। लेकिन, अगर हम पर वार किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story