Nagpur News: 3 घंटे चला सीएम का जनता दरबार, अपेक्षा से ज्यादा लोग पहुंचे

3 घंटे चला सीएम का जनता दरबार, अपेक्षा से ज्यादा लोग पहुंचे
  • 1051 निवेदन स्वीकारे गए
  • पुलिस, शिक्षा, नगर भू-मापन, मनपा, महावितरण सहित दर्जनों विभागों की शिकायतें लेकर पहुंचे लोग

Nagpur News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जनता दरबार में अपेक्षा से ज्यादा लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने 3 घंटे में 1051 आवेदन स्वीकार किए। इन शिकायतों को निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर भूमापन, मनपा, महावितरण, सेंट्रल रेलवे के पेंशनर सहित दर्जनों विभागों की शिकायतें लेकर लोग जनता दरबार में पहुंचे थे।

पुलिस ध्यान नहीं देती

अंकुश दुरुगकर ने बताया कि ढाई लाख का साइबर फ्रॉड हुआ है। 19 मार्च से शिकायत लेकर घूम रहा हूं। यशोधरानगर थाने में सुनवाई नहीं होने के बाद साइबर पुलिस, डीसीपी और सीपी से मिला। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। आज मुख्यमंत्री से मिला, पर हमारा निवेदन तक नहीं पढ़ा गया। उम्मीद, है कार्रवाई होगी।

मृतक को जिंदा बता दिया

सावनेर निवासी कुमूद विट्ठलराव घारड (63 वर्ष) ने बताया कि बोरगांव में घर है आैर दहेगांव में खेती है। नगर भूमापन अधिकारी-3 स्वप्ना पाटील से मिलीभगत कर हमारे घर व खेत के फेरफार में 7 जुलाई 2022 को छाया मोहोड का नाम चढ़ा दिया गया, जबकि छाया की मृत्यु 2002 में हो चुकी है। गिट्टीखदान पुलिस, डीसीपी, सीपी, डीसीएम व सीएमओ के पास गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते रहे। फर्जी फेरफार के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरी उम्मीद के साथ सीएम फडणवीस को शिकायत पत्र दिया है।

काम नहीं हो रहा

भाजपा के पूर्व शहर उपाध्यक्ष भूषण दडवे ने कहा कि मेयो चौक से सुनील होटल तक पुराना भंडारा रोड 60 फीट चौड़ा करने का काम कई वर्षों से लंबित है। हाईकोर्ट ने जुलाई 2017 को आदेश दिया। निधि की कमी नहीं है। पिछले जनता दरबार में सीएम से मिला, लेकिन काम नहीं हुआ। आज फिर से सीएम से मिला। सीएम ने देखता हूं बोला। जनता दरबार में काम होने चाहिए।

अब किसके पास गुहार लगाऊं

टैक्सी चालक दीपक साने ने बताया कि पिछले जनता दरबार में सीएम से मिलने के बाद भी काम नहीं हुआ तो आज फिर उम्मीद के साथ पहुंचा। आेला, उबेर संचालकों की मनमानी व टैक्सी चालकों पर हो रहे अन्याय का निवेदन लेकर पहुंचा। निवेदन तक नहीं पढ़ा गया। अब किसके पास गुहार लगााऊं।

धोबी समाज के लोग मिले

नेशनल धोबी महासंघ के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अनिल शिंदे की अगुवाई में समाज के लोग सीएम से मिले। उन्होंने कहा कि 2019 में सीएम फडणवीस ने धोबी समाज को एससी में शामिल करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। मंत्रालय में सीएम के साथ मीटिंग भी हुई थी। आश्वासन मिला था आैर इस आश्वासन की याद दिलाने फिर सीएम को निवेदन दिया गया है।

ठेका कर्मियों को शाश्वत रोजगार मिले

महाराष्ट्र बिजली कंत्राटी कामगार संघ के अभिजीत माहुलकर ने बताया कि महावितरण के ठेका कर्मियों को शाश्वत रोजगार मिलना चाहिए। 15 वर्षों से हमारा आंदोलन चल रहा है। महावितरण ध्यान नहीं देती। सीएम फडणवीस के साथ मिटिंग हुई थी। आज मिलकर फिर से निवेदन दिया गया। देखता हूं ऐसा आश्वासन मिला।

सीएम से मिलीं शिक्षिकाएं

बहादुरा गुलशननगर स्थित मतिमंद स्कूल की महिला शिक्षकों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मिलकर उन्हें संस्था संचालक की मनमानी की शिकायत की। उज्ज्वला मोहोड, गुंजा सहारे, ज्योति लांडगे, कविता मोपकर व सुनीता भोयर ने बताया कि यहां भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। शिक्षक व स्टाफ तंग आ गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी ध्यान नहीं देते, इसलिए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। जरूर न्याय मिलेगा आैर संस्था चालक की मनमानी बंद होगी।

शिक्षकों का दु:खड़ा

रब्बानी स्कूल कामठी के शिक्षक मुजम्मिल अतहर अंसारी ने बताया कि पिछले जनता दरबार में सीएम से मिलकर निवेदन दिया था। काम हुआ या नहीं, इसका मैसेज तक नहीं आया। स्कूल में शिक्षक भर्ती में अनियमितता हुई है। आज फिर सीएम को निवेदन दिया।

अनियमितता की शिकायत

अंजूमन हाईस्कूल के शिक्षक आरिफ पठान ने कहा कि स्कूल में जारी अनियमितता की शिकायत पिछली बार सीएम से की थी। संस्था चालक व शिक्षणाधिकारी की मिलीभगत हैै। शिकायत का संज्ञान लेना चाहिए था। आज फिर सीएम को निवेदन दिया आैर उम्मीद के साथ बाहर निकला।

सभी के लिए आवास : फडणवीस

नागपुर महानगर के हजारों झुग्गी-झोपड़ी निवासी कई वर्षों से अपना घर होने की चाहत रखते हैं। जो लोग इससे वंचित थे, उन्हें पट्टा वितरण के माध्यम से उनके हक का घर मिल रहा है। मानदंडों को पूरा करने वाले किसी भी व्यक्ति को उसके उचित आवास से वंचित नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सरकारी मानदंडों के अंतर्गत आने वाले झुग्गीवासियों से अपील की है कि, वे अपने उचित आवास के लिए नगर निगम और नजूल विभाग से संपर्क करें।

Created On :   18 May 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story