Nagpur News: उमस ने किया बेहाल, गर्म हवा के थपेड़ों से हो रही है परेशानी

उमस ने किया बेहाल, गर्म हवा के थपेड़ों से हो रही है परेशानी
  • फिलहाल बारिश का कोई ‘सिस्टम’ नहीं
  • दोपहर गर्म हवा के थपेड़े महसूस किए गए

Nagpur News. शुक्रवार को तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी सताती रही। दोपहर गर्म हवा के थपेड़े महसूस किए गए। इससे पहेल गुरुवार को दिन भर आसमान में बादलों का राज रहा। धूप नहीं खिली, इसलिए तापमान में कमी आई थी। बावजूद इसके लोग दिन भर उमस से परेशान रहे। गुरुवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बूंदाबांदी संभव

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश का कोई ‘सिस्टम’ नहीं है। वातावरण में गर्माहट बनी रहेगी। स्थानीय कारकों के चलते गरज-चमक के साथ तेज हवा चल सकती है। गुरुवार को दिन भर गर्म रहा। कयास लगाए जा रहे थे कि तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा, लेकिन उमस की परेशानी बनी रही। अगले दो-तीन दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। लोकल डेवलपमेंट के कारण जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Created On :   16 May 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story